Satyaprem Ki Katha Collection: वीकेंड पर कार्तिक आर्यन की फिल्म ने कमाए इतने करोड़, अब शुरू होगा असली टेस्ट

Published : Jul 03, 2023, 12:01 PM IST
satyaprem ki katha box office collection day 4

सार

Satyaprem Ki Katha Box Office Day 4. कार्तिक आर्यन और कियारा अडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा ने अपनी रिलीज के बाद संडे को सबसे ज्यादा कलेक्शन किया। फिल्म की कमाई तकरीबन 40 करोड़ केआसपास रही।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा अडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म सत्यप्रेम की कथा (Satyaprem Ki Katha) को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म की रिलीज को 4 दिन हो गए हैं। 29 जून को रिलीज हुई फिल्म ने वीकेंड पर 38.35 करोड़ कलेक्शन किया। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि सिनेमाघरों में फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स को देखते हुए यह जल्दी एक अच्छा आंकड़ा अपने नाम कर लेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने रविवार को 12.15 करोड़ का कलेक्शन किया, जो अब तक की मूवी की सबसे ज्यादा कमाई है। आपको बता दें कि फिल्म के डायरेक्टर समीर विद्वांस हैं और मूवी का बजट करीब 60 करोड़ रुपए हैं।

ऐसी रही थी कार्ति आर्यन की फिल्म को ओपनिंग

कार्तिक आर्यन की फिल्म सत्यप्रेम की कथा अपने ओपनिंग डे पर 9.25 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की। फिल्म ने दूसरे दिन 7 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं, तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 10.10 करोड़ रुपए रहा। फिल्म ने रविवार, 2 जुलाई को अब तक का सबसे ज्यादा कलेक्शन दर्ज किया। शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, फिल्म ने लगभग 12.15 करोड़ रुपए की कमाई की है। इससे फिल्म का भारत में चार दिन का कुल कलेक्शन 38.35 करोड़ रुपए हो गया है। सत्यप्रेम की कथा ने रविवार को 26.10 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी दर्ज की। इस हिसाब से फिल्म इस सप्ताह के अंत तक भारत में 50 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर सकती है।

Satyaprem Ki Katha की असली परीक्षा

बकरीद के मौके पर रिलीज हुई Satyaprem Ki Katha को अभी तक तो छुट्टियों का खूब फायदा मिला, लेकिन फिल्म का असली परीक्षा सोमवार से शुरू होगी। कहा जा रहा है अच्छी माउथ पब्लिसिटी मिलने के बाद फिल्म की कमाई के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी की उम्मीद की जा रही है। बता दें कि फिल्म में कियारा-कार्तिक के साथ गजराज राव, शिखा तलसानिया, सुप्रिया पाठक, राजपाल यादव, अनुराधा पटेल सहित अन्य स्टार्स भी हैं।

 

ये भी पढ़ें...

क्यों फ्रेंचाइजी से रिप्लेस किए गए 8 स्टार, SRK-अक्षय कुमार भी हुए OUT

Ramayan का 1 एपिसोड बनाने इतना होता था खर्च, 36 साल पहले ऐसे हुई थी सीरियल की शूटिंग, PHOTOS

FLOP प्रभास की फूटी किस्मत, BOX OFFICE सक्सेस में रोड़ा बने ये 2 स्टार

1 खौफ के कारण बदली 10 फिल्मों की रिलीज डेट, SRK-अक्षय कुमार लिस्ट में

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी