लोगों ने अमीषा पटेल को गदर 2 में काम न करने की दी थी सलाह, एक्ट्रेस ने खुद किए शॉकिंग खुलासे

अमीषा पटेल ने हाल ही में खुलासा किया कि जब वो गदर 2 साइन करने वाली थीं। उस समय उन्हें कई लोगों ने उन्हें इस फिल्म को न साइन करने की सलाह दी थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल इन दिनों अपनी फिल्म 'गदर 2' की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं। इस फिल्म ने रिलीज के 13 दिन के अंदर 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इस बीच हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अमीषा ने खुलासा किया कि कई लोगों ने उन्हें इस फिल्म को न साइन करने की सलाह दी थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनसे लोगों ने कहा था कि उन्हें फिल्म से ज्यादा उम्मीद नहीं रखनी चाहिए।

अमीषा पटेल का खुलासा

Latest Videos

अमीषा पटेल ने कहा, 'मेरे दोस्तों और परिवार सहित कई लोगों को डाउट था कि ये फिल्म अच्छा कर भी पाएगी या नहीं। मेरे करीबियों ने मुझसे पूछा था कि क्या लोग गदर 2 को देखने सिनेमाघरों में जाएंगे या नहीं? लोगों ने ऐसा गदर की रिलीज के समय पर भी कहा था। यहां तक कि उन्होंने कहा था कि ओटीटी के दौर में क्या लोग पैसे देकर फिल्में देखना पसंद भी करेंगे या नहीं। कुछ लोगों ने मुझसे यह भी कहा था कि गदर 2 को कुछ ऑडियंस मिल सकती है क्योंकि लोग जानना चाहेंगे कि तारा और सकीना की जिंदगी में क्या हुआ था। लोगों ने मुझसे कहा था कि मुझे गदर 2 से गदर की तरह अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।'

गदर को भी फैंस ने किया था खूब पसंद

अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित, 'गदर' का पहला पार्ट 2001 में रिलीज हुआ था। इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ अमरीश पुरी, ओम पुरी और लिलेट दुबे भी लीड रोल में हैं। इस फिल्म ने उस समय 250 करोड़ की कमाई की थी। उस समय इस फिल्म का क्रेज इतना था कि लोग ट्रकों में भरकर फिल्म देखने आते थे और कई बार तो टिकट नहीं मिलने पर लोगों ने बवाल भी करते थे। अब 11 अगस्त 2023 को फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज हुआ है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

और पढ़ें..

क्या सलमान खान की वजह से फ्लॉप हुई थी अमीषा पटेल की वो फिल्म, जानें हैरान करने वाली वजह

Share this article
click me!

Latest Videos

रूस ने बदले नियम, कहा- बैलिस्टिक मिसाइल के जवाब में होगा न्यूक्लियर हमला
गुयाना पहुंचे पीएम मोदी, स्वागत में पहुंचे राष्ट्रपति और कई कैबिनेट मंत्री, कुछ और भी रहा खास
Maharashtra Election 2024: रणबीर कपूर, हेमा मालिनी, सोहेल खान समेत कई सितारों ने डाला वोट- Photos
LIVE: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा प्रेस वार्ता
Maharashtra Election: मुंबई और पुणे की वो 15 स्विंग सीटें जहां से तय होगा सत्ता का समीकरण