प्रोड्यूसर से लिए पैसे 6 साल बाद भी नहीं लौटाए, 'ग़दर 2' की रिलीज से पहले मुश्किल में अमीषा पटेल

अमीषा पटेल पर फिल्म प्रोड्यूसर ने आरोप लगाया है कि अमीषा पटेल ने उनसे लिए 65 लाख रुपए नहीं लौटाए हैं। वहीं, सनी लियोनी पर ऐसा ही आरोप निर्माता विनोद बच्चन ने लगाया है।

Gagan Gurjar | Published : Jul 23, 2023 10:18 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्म निर्माताओं की संस्था इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPAA) ने अभिनेत्री अमीषा पटेल नोटिस भेज कर अपने ऑफिस में तलब किया है। इसके साथ IMPAA ने अभिनेत्री सनी लियोनी के खिलाफ भी जारी किया गया है। जिसके मुताबिक उन्होंने शिकायतकर्ता फिल्म निर्माताओं की रकम वापस नहीं की है। अभिनेत्री अमीषा पटेल और सनी लियोनी को इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के मुंबई कार्यालय में उपस्थित होने के लिए तलब किया है। संस्था ने यह कार्रवाई फिल्म निर्माता हरीश पटेल और विनोद बच्चन की शिकायत के आधार पर की है। शिकायत पर अपना पक्ष रखने का ये मौका IMPAA ने दोनों को दिया है। दोनों अभिनेत्रियों की पेशी अगले हफ्ते प्रस्तावित है।

अमीषा पटेल ने नहीं लौटाए प्रोड्यूसर के पैसे

IMPAA की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक, अमीषा पटेल और सनी लियोनी पर आरोप है कि उन्होंने काम के बदले लिए पैसे नहीं लौटाए हैं। मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय सिन्हा ने बताया कि 'ये पैसों के लेन देन का मामला है। निर्माताओं की शिकायत के आधार पर अमीषा पटेल और सनी लियोनी को कई बार मध्यस्थता के लिए बुलाया जा चुका है, लेकिन उनकी तरफ से अब तक कोई जवाब नहीं मिला है। अगर वह 25 जुलाई को कार्यालय में उपस्थित नहीं होती हैं तो उनके खिलाफ संस्था के तरफ से कार्रवाई की जा सकती है। IMPAA से मिली जानकारी के मुताबिक अमीषा पटेल ने निर्माता हरीश पटेल से साल 2017 में 2.5 प्रतिशत की ब्याज दर पर 65 लाख रुपए लिए थे, लेकिन आज तक उन्होंने पैसे नहीं लौटाए। अमीषा पटेल की ओर से पिछले कुछ साल में कई चेक दिए गए, लेकिन वे बाउंस हो गए। चेक बाउंस को लेकर निर्माता हरीश पटेल ने मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन में अमीषा पटेल के खिलाफ शिकायत की है।

सनी लियोनी ने पैसे लिए, लेकिन काम नहीं किया

दूसरे मामले में अभिनेत्री सनी लियोनी को मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने निर्माता विनोद बच्चन की शिकायत पर तलब किया है। IMPAA के मुताबिक निर्माता विनोद बच्चन ने सनी लियोनी को साल 2015 में अपनी फिल्म 'यारों की बारात' के लिए अनुबंधित किया था। लेकिन फिल्म साइन करने के दो महीने बाद अभिनेत्री ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया। लेकिन, इस बाबत लिए गए साइनिंग अमाउंट को सनी ने अब तक वापस नहीं किया है।

और पढ़ें…

'डिस्को डांसर' के डायरेक्टर बी. सुभाष की बेटी का निधन, पिछले साल ही पत्नी को खोया था

'मैं पैसों के लिए कई लोगों के साथ सोई हूं', शर्लिन चोपड़ा ने अब खोला इस बयान के पीछे का राज

SHOCKING: 9 दिन से अस्पताल में भर्ती थीं मौनी रॉय, जानिए अब कैसी है उनकी हालत

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

NCERT किताब से हटा बाबरी मस्जिद का जिक्र, क्या हैं बड़े बदलाव जो उठ रहे गंभीर सवाल
EVM पर एलन मस्क ने ऐसा क्या कह दिया जो मचा बवाल| Elon Musk
Bengal Train Accident : Kanchenjunga Express को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, कई डिब्बे क्षतिग्रस्त
'PM का चुप रहना ठीक नहीं' NEET मामले में कपिल सिब्बल ने उठाए कई सवाल, जांच को लेकर रखी बड़ी मांग
EVM पर देश में फिर मचा घमासान, Elon Musk के बाद Rahul Gandhi और Akhilesh Yadav ने भी उठा दिए सवाल