रिपोर्ट्स के मुताबिक़ बी. सुभाष की बेटी श्वेता बब्बर ने शनिवार 22 जुलाई को मुंबई में अंतिम सांस ली। हालांकि, उनकी मौत की वजह क्या है? इसकी ज्यादा जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'डिस्को डांसर' जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले दिग्गज फिल्म डायरेक्टर बी. सुभाष (B. Subhash) की बेटी श्वेता बब्बर (Shweta Babbar) का निधन हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो शनिवार (22 जुलाई) को श्वेता ने अंतिम सांस ली। हालांकि, उनकी मौत से जुडी ज्यादा जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। श्वेता अपने पिता की तरह ही फिल्ममेकिंग में किस्मत आजमा रही थीं। उनके निर्देशन वाली फिल्म 'ज़ूम' अभी तक रिलीज नहीं हुई है। हालांकि, उन्होंने इसकी इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली थी। एक दिग्गज फिल्म पत्रकार ने इस बात की पुष्टि की है।
एनर्जी से भरपूर थीं श्वेता बब्बर
सीनियर फिल्म पत्रकार इंद्रमोहन पन्नू ने एक बातचीत में बताया, "श्वेता ने अपने पिता बी. सुभाष को फिल्ममेकिंग में बड़ी मदद की थी। वे सक्रियता के साथ कई डिपार्टमेंट संभालती थीं। श्वेता ने 'ज़ूम' नाम की एक फिल्म निर्देशित की थी, जो युवाओं में डांस कल्चर के बारे में थी और इस फिल्म के लिए उन्होंने एनर्जेटिक लड़के और लड़कियों को कास्ट किया था। कांदिवली स्टूडियो में मैंने शूटिंग अटेंड की थी। उस दिन भारी बारिश हो रही थी, लेकिन यह उनके शूटिंग के प्रति हौसले को नहीं डिगा सकी। वे काफ़ी एक्साइटेड थीं और अपनी हरकतों और बातों से आर्टिस्ट्स में एनर्जी भर रही थीं। वे काफी अच्छी होस्ट थीं।"इंद्रमोहन ने बताया कि श्वेता ने शूट के दौरान मीडिया के लोगों के लिए स्पेशल अरेंजमेंट किए थे। लेकिन यह दुखद है कि उनका ड्रीम प्रोजेक्ट डिब्बे में जा रहा है।
बी. सुभाष ने पिछले साल पत्नी को खोया
बी. सुभाष ने पिछले साल ही अपनी पत्नी तिलोत्तमा को खोया था। उनका निधन फेफड़ों से जुड़ी बीमारी की वजह से हुआ था। उस वक्त बी. सुभाष आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे और उनके पास पत्नी का इलाज कराने तक के पैसे नहीं थे। तब श्वेता ने इंडस्ट्री के लोगों से मदद की गुहार लगाई थी। बी. सुभाष ने एक अंग्रेजी न्यूज़ वेबसाइट से बातचीत में कहा था, "मेरी बेटी श्वेता ने इंडस्ट्री के मेरे कई कलीग्स से मदद मांगी थी। उन्होंने शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया और मेरी पत्नी के इलाज में मदद की। जूही चावला, डिंपल कपाड़िया, अनिल कपूर, मिथुन चक्रवर्ती भूषण कुमार, रतन जैन ने मेरी मदद की और सबसे जरूरी कोमल नाहटा और सलमान खान ने पांच साल पहले मेरी पत्नी की तब मदद की थी, जब वह डायलिसिस पर थी। मैं सभी दोस्तों का आभारी हूं।"
और पढ़ें…
'मैं पैसों के लिए कई लोगों के साथ सोई हूं', शर्लिन चोपड़ा ने अब खोला इस बयान के पीछे का राज
SHOCKING: 9 दिन से अस्पताल में भर्ती थीं मौनी रॉय, जानिए अब कैसी है उनकी हालत
इंडिया के 10 सबसे पॉपुलर एक्टर, लिस्ट में बॉलीवुड से सिर्फ 3