पलक तिवारी ने किए कई शॉकिंग खुलासे, बोलीं- डेट पर जाने से रोकने के लिए मां श्वेता देती थीं ऐसी धमकियां

Published : Jul 22, 2023, 04:42 PM IST
Palak Tiwari

सार

पलक तिवारी ने हाल ही में बातचीत के दौरान अपने बचपन के दिनों को याद किया और अपनी मां से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया। अब पलक का यह शॉकिंग किस्सा सुन हर कोई हैरान रह गया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी अक्सर अपनी मां से जुड़े कई मजेदार किस्से शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पलक ने अपने बचपन के कई शॉकिंग किस्सों का खुलासा किया। इसके साथ ही उन्होंने उन पलों को भी याद किया जब शरारती होने के कारण उनकी मां श्वेता तिवारी ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया था और गांव भेज देने की धमकी दी थी।

बचपन में बहुत झूठ बोलती थीं पलक तिवारी

पलक ने कहा, 'जो सबसे बड़ी समस्या थी वो यह थी कि मैं बहुत ज्यादा छूट बोलती थी। वहीं लोग मुझे बहुत जल्दी पकड़ भी लेते थे। फिर मेरी मां मुझसे कहती थीं कि जब तुम 2 घंटे में पकड़ ही जाती हो तो तुम इतना झूठ क्यों बोलती हो? उस समय मैं 15 या 16 साल की थी, तब मेरा एक बॉयफ्रेंड था। हमें मॉल जाना पसंद था। वहां जाने के लिए मैं अपनी मां से कहती थी कि मैं नीचे खेलने जा रही हूं। उस समय मेरी मां शहर में नहीं थीं, लेकिन उन्हें पता चल गया था कि मैं खेल नहीं रही हूं बल्कि मॉल में घूम रही हूं। इस बात से वो बहुत गुस्सा हो गई थीं। सबसे मजेदार बात यह थी कि उस समय मेरी मां मुझसे कहा करती थीं कि मैं तुझे गांव भेज दूंगी, मैं तेरा बाल कटवा दूंगी।'

क्या सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम को डेट कर रहीं पलक तिवारी?

पलक तिवारी की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। पलक को हार्डी संधू के सॉन्ग 'बिजली' से असली पहचान मिली। इसके अलावा उन्होंने सलमान खान स्टारर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अपने प्रोफेशनल करियर के अलावा पलक तिवारी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। कहा जाता है कि इन दिनों पलक सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को डेट कर रही हैं। हालांकि दोनों इस बारे में कभी भी खुलकर बात नहीं की है।

और पढ़ें..

'botox and fillers की दुकान' - ऐश्वर्या राय बच्चन को मिल रहे ऐसे ताने, इंटरनेट पर इस कदर उड़ाया जा रहा मजाक

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar ने दंगल को पछाड़ा, अक्षय खन्ना की मूवी ने 12 वें दिन तोड़ा 3 मूवी का रिकॉर्ड
आखिर कौन है Border 2 के टीजर में सिर्फ 4 सेकंड के लिए दिखी ये हीरोइन?