Published : Jun 07, 2023, 03:55 PM ISTUpdated : Jun 07, 2023, 03:56 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान का नाम इंडियन क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ जुड़ता रहता है। इस बीच सारा ने एक इंटरव्यू के दौरान ऐसी बात कही है, जिससे सुनने के बाद लोगों का कहना है कि वो शुभमन से शादी कर सकती हैं।
सारा अली खान से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या वो अपनी दादी शर्मिला टैगोर की तरह किसी क्रिकेटर से शादी करेंगीं। इसके जवाब में सारा ने कहा कि उनके लिए प्रोफेशन मायने नहीं रखता है। आपको बता दें सारा की दादी शर्मिला टैगोर ने क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी से शादी की थी।
24
सारा ने बताया अपने लाइफ पार्टनर की क्वालिटीज
सारा अली खान ने कहा, 'मुझे लगता है जिस तरह की मैं इंसान हूं मुझे नहीं लगता कि मेरा पार्टनर बनने के लिए उसे क्रिकेटर, बिजनेसमैन या डॉक्टर होना होगा। वो कोई भी हो सकता है, लेकिन वो मुझसे मेंटली और इंटलैक्चुली मैच करना चाहिए और अगर आप ऐसा कर सकते हैं, तो यह बहुत अच्छा है, लेकिन मुझे लगता है कि प्रोफेशन मेरे लिए बहुत अधिक मायने नहीं रखता है।'
34
सारा ने किया डेटिंग रूमर्स पर रिएक्ट
सारा से उसके बाद जब पूछा गया कि क्या वो इस समय इंडियन क्रिकेट टीम के किसी क्रिकेटर को डेट कर रही हैं। इसके जवाब में सारा ने कहा, 'मैं अभी तक किसी ऐसे इंसान से नहीं मिली हूं, जिसके साथ मैं सैटल हो जाऊं।' सारा से आगे जब पूछा गया कि वो किस तरह के साथी की तलाश कर रही हैं जो उनके लिए जरा हटके या जरा बचके हो। इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'वो दोनों चाहती हैं जो एक आदमी जो जरा हटके और जरा बचके हो।'
44
सारा-शुभमन को कई बार किया गया है स्पॉट
आपको बता दें सरा अली खान और शुभमन गिल को कई बार एक साथ डिनर करते हुए स्पॉट किया जा चुका है। दोनों को साथ देखने के बाद उनके डेटिंग रूमर्स को हवा मिल गई थी। जहां सारा बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, वहीं शुभमन गिल इंडियन क्रिकेटर हैं।