
एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उसके बाद, उन्हें मुंबई पुलिस द्वारा और अधिक सुरक्षा प्रदान की जा रही है। उन्हें मिल रही तमाम धमकियों के बीच सलमान खान ने अपनी सुरक्षा के लिए एक हाई-एंड बुलेटप्रूफ SUV खरीदी है।
सलमान की कार की कीमत
सलमान की इस कार ने लोगों का तब ध्यान खींचा जब वो हाल ही में फिल्मफेयर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी नई व्हाइट कार में स्पॉट किए गए। हालांकि अभी तक इस कार की कीमत की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि इसकी कीमत 1 करोड़ रुपए तक होगी।
भारत में नहीं हुई है ये कार अभी तक लॉन्च
आपको बता दें ये गाड़ी अभी तक इंडियन मार्केट में लॉन्च भी नहीं हुई है। सलमान खान ने निसान पेट्रोल एसयूवी को विदेश से इम्पोर्ट कराया है। इस बुलेटप्रूफ कार की खास बात ये है कि ये काफी तगड़ी सुरक्षा देती है।
सलमान को मिली थी जान से मारने की धमकी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि सलमान खान की ओर से ये फैसला तमाम सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है। दरअसल पिछले साल सलमान के पिता सलीम मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। सैर के बाद सलीम खान को अज्ञात पत्र मिला था, जिसमें उन्हें और सलमान को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसके बाद से ही सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई।
सलमान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में सलमान के साथ-साथ पूजा हेगड़े, राघव जुयाल, शहनाज गिल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम और जस्सी गिल भी अहम रोल में नजर आएंगे। आपको बता दें इस फिल्म को सलमान खान ने प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म 21 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसके अलावा वो कैटरीना कैफ के साथ 'टाइगर 3' में भी दिखाई देंगे।
और पढ़ें..
स्टेडियम में शाहरुख खान ने 'झूमे जो पठान' पर जमकर किया डांस; वायरल हुआ वीडियो
'वो चाहते हैं मैं आत्महत्या कर लूं' भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का दावा, लीक MMS पर किया खुलासा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।