स्टेडियम में शाहरुख खान ने 'झूमे जो पठान' पर जमकर किया डांस ; वायरल हुआ वीडियो

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो स्टेडियम में फैंस के बीच 'झूमे जो पठान' सॉन्ग पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। अब इस वीडियो को देखने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक उनपर खूब प्यार बरसा रहे हैं।

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार शाहरुख खान को हाल ही में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में स्पॉट किया गया। इस दौरान वो कोलकाता नाइट राइडर्स का IPL मैच देखने पहुंचे थे। अपनी टीम की धमाकेदार जीत देखने के बाद शाहरुख बेहद खुश हो गए और स्टेडियम में ही फैंस के बीच फिल्म 'पठान' के सॉन्ग 'झूमे जो पठान' पर डांस करने लगे। इस दौरान किंग खान ऑल ब्लैक लुक में थे। मैच के बाद शाहरुख खान ग्राउंड पर गए और उन्होंने फैंस का धन्यवाद किया। फिर उन्होंने विराट कोहली को गले लगाया। इसके बाद शाहरुख की फरमाइश पर विराट कोहली ने शाहरुख 'झूमे जो पठान' गाने पर डांस मूव्स दिखाए। 
आपको बता दें शाहरुख को आखिरी बार फिल्म 'पठान' में देखा गया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की है। भारत में फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 540.88 करोड़ है। वहीं वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने 1046 करोड़ की कमाई की है। 

Related Video