अमिताभ बच्चन की लावारिस के 8 धांसू डायलॉग, सुनते ही सिटी बचाने का करेगा मन

Published : May 22, 2025, 02:46 PM IST

Amitabh Bachchan Film Laawaris Dialogues: अमिताभ बच्चन-जीनत अमान की फिल्म लावारिस की रिलीज को 44 साल पूरे हो गए हैं। मूवी जबरदस्त हिट रही थी। इस मौके पर आपको इसी फिल्म के कुछ शानदार डायलॉग्स बताने जा रहे हैं।

PREV
18

1. अपुन जिसके दरवाजे पर पांव रखता है ना...उसके आखा डिपार्टमेंट का दरवाजा बंद हो जाता है।

28

2. हम तो उन लोगों में से हैं, जो इस दुनिया में सिर्फ शरीर लेकर पैदा हुए हैं... हमारी ना तो तकदीर लिखी जाती है... ना ही आसमान में हमारे मुकद्दर के सितारे होते हैं।

48

4. कभी-कभी इंसान अपने पाप का एक छोटा सा पौधा छोड़ कर भाग जाता है... लेकिन किस्मत उस लड़के को एक पेड़ बनाकर उसके सामने खड़ा कर देती है।

58

5. शरीर पर कोढ़े बरसाने से आत्मा को कोई फर्क नहीं पड़ता।

68

6. अपने किए की सजा तो हर इंसान को मिलती है... लेकिन अपना जुर्म कुबूल करने से, उसकी सजा झेलना आसान हो जाती है।

78

7. औलाद ना हो दुख होता है... औलाद हो और मर जाए बहुत दुख होता है... लेकिन औलाद हो और नालायक हो, तो बर्दाश नहीं होता।

88

8. आज या तो इन्साफ होगा...या मामला साफ होगा।

Read more Photos on

Recommended Stories