शाहरुख़ खान और अमिताभ बच्चन को उनके अपने कार्यक्रम में अंदर नहीं जाने दिया! आखिर हुआ क्या था?
बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन और बादशाह शाहरुख़ खान को कौन नहीं जानता? सिनेमा से एलर्जी रखने वालों को भी, सिनेमा की दुनिया से दूर रहने वालों को भी, ये दोनों नाम पता होते हैं. लेकिन, पुलिसकर्मियों को ये दोनों कौन हैं, इसकी खबर नहीं थी. इसलिए इन दोनों कलाकारों को उनके अपने कार्यक्रम में अंदर नहीं जाने दिया गया और ये दोनों इस घटना से परेशान हो गए. पुलिसकर्मियों को इन कलाकारों के बारे में पता नहीं होगा, ऐसा सोचना भी मुश्किल है, है ना? लेकिन ये घटना सच में घटी है. खुद अमिताभ बच्चन ने इस बात का खुलासा किया है!
कौन बनेगा करोड़पति के हाल ही के एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने इस बात का ज़िक्र किया. कौन बनेगा करोड़पति 16 में संगीतकार शंकर महादेवन और गुरुदास मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. नए साल का स्वागत संगीत के रस से किया गया. इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने कुछ शर्मिंदगी भरे पल शेयर किए. अपने जीवन के एक मज़ेदार और शर्मनाक वाकये को याद करते हुए अमिताभ ने शाहरुख़ खान के साथ हुई एक घटना भी बताई.
अमिताभ बच्चन की बात करें तो ये बहुत पुरानी घटना है. 1980 में अमेरिका के शिकागो में ये वाकया हुआ था. वहाँ एक कार्यक्रम में अमिताभ को आमंत्रित किया गया था. वहाँ उन्हें सिनेमा से जुड़े डांस और डायलॉग से लोगों का मनोरंजन करने के लिए कहा गया था. स्टेज पर उनकी एंट्री थोड़ी अलग हो, इसलिए उन्हें सीधे स्टेज के पीछे से आने के बजाय, लोगों के बीच से होकर आने के लिए कहा गया. इसलिए वो स्टेज से उतरकर बाहर गए और वहाँ से लोगों के बीच से होकर स्टेज पर आने वाले थे. लेकिन शुरुआत में ही सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया. उन्होंने अपना नाम अमिताभ बच्चन बताया, लेकिन उन्हें कोई पहचान नहीं सका. आखिरकार, उन्हें अपना कार्यक्रम होने की बात बतानी पड़ी और आयोजकों को बुलाना पड़ा, तब जाकर उन्हें अंदर जाने दिया गया.
कुछ ऐसा ही शाहरुख़ खान के साथ भी हुआ. दिल्ली में एक कार्यक्रम में वो शामिल हुए थे. हालांकि सबको पता था कि शाहरुख़ कौन हैं, लेकिन किसी ने उन्हें सीधे तौर पर देखा नहीं था. इसलिए सब गड़बड़ हो गया. वो वहाँ मेहमान के तौर पर आए थे. लेकिन पुलिसवालों ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया. शाहरुख़ ने अपना नाम बताया, लेकिन पुलिसवालों ने कहा कि आप कोई भी खान हो सकते हैं, इससे हमें कोई मतलब नहीं. यहाँ VIP कार्यक्रम चल रहा है, किसी को अंदर नहीं जाने देंगे. इस तरह शाहरुख़ को काफी परेशानी हुई. कलाकारों के साथ ऐसी घटनाएँ अक्सर होती रहती हैं.