कौन है देश की सबसे अमीर महिला सिंगर, नेट वर्थ और फीस भी जानिए

Published : Dec 31, 2024, 10:12 PM IST
Richest Female Singer Of India

सार

बॉलीवुड में कई महिला सिंगर हैं जो मोटी रकम कमाती हैं, लेकिन सबसे अमीर कौन है? इस सिंगर के गाने हमेशा टॉप पर नहीं होते, फिर भी संपत्ति में सबको पीछे छोड़ देती है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड में कई महिला सिंगर हैं, जो ना केवल अपनी सुरीली आवाज़ के लिए जानी जाती हैं, बल्कि गानों के लिए मोटी रकम भी चार्ज करती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे अमीर महिला सिंगर कौन है? दिलचस्प बात यह है कि इस सिंगर के गाने नियमित तौर पर चार्ट में टॉप पर नहीं होते हैं। फिर भी संपत्ति के मामले में यह हर महिला सिंगर पर भारी पड़ती है। श्रेया घोषाल और सुनिधि चौहान जैसी सिंगर भी इस मामले में काफी पीछे नज़र आती हैं।

कौन है देश की सबसे अमीर महिला सिंगर

हम जिस महिला सिंगर की बात कर रहे हैं, उनका नाम है तुलसी कुमार। तुलसी कुमार दिवंगत म्यूजिक मुग़ल गुलशन कुमार की बेटी और टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की बहन हैं। 34 साल की तुलसी कुमार 2006 से म्यूजिक इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। उन्होंने शाहिद कपूर और करीना कपूर स्टारर 'चुप चुप के' में 'मौसम है बड़ा कातिल' और 'शबे फ़िराक' गानों को आवाज़ दी थी। बाद में वे 'अक्सर', 'फिर हेरा फेरी', 'डार्लिंग', 'भूल भुलैया', 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई', 'रेडी', 'दबंग 2', 'जिला गाजियाबाद', 'सिंघम रिटर्न्स', 'वजह तुम हो', 'सत्यमेव जयते', 'बाटला हाउस' और 'सत्यप्रेम की कथा' जैसी फिल्मों में शानदार गानों के लिए आवाज़ दे चुकी हैं।

कितनी है तुलसी कुमार की कुल संपत्ति

रिपोर्ट्स की मानें तो तुलसी कुमार के पास आज की तारीख में 210 करोड़ रुपए की संपत्ति है। बताया जाता है कि वे हर गाने के लिए 7 लाख से लेकर 10 लाख रुपए तक चार्ज करती हैं। अगर तुलसी कुमार की अन्य राइवल्स की बात करें तो श्रेया घोषाल के पास 180-185 करोड़ रुपए की संपत्ति है तो वहीं सुनिधि चौहान 100-110 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन हैं। नेहा कक्कड़ की संपत्ति 104 करोड़ रुपए बताई जाती है। आशा भोसले की नेट वर्थ 80-100 करोड़ रुपए है।

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar ने भारत में 200 CR का आंकड़ा किया पार, देखें अक्षय खन्ना की मूवी का हर दिन का कलेक्शन
Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार