
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड को 'ब्लैक फ्राइडे' और 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' जैसी शानदार फ़िल्में दे चुके अनुराग कश्यप की मानें तो वे अब यह इंडस्ट्री छोड़ रहे हैं। उनकी मानें तो बॉलीवुड में सिर्फ प्रॉफिट, रीमेक्स और स्टार मेकिंग कल्चर ने उन्हें परेशान किया है। क्योंकि ये ऐसी चीजें हैं, जो क्रिएटिविटी और इनोवेशन को दबा देती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें बाहर जाकर एक्सपेरिमेंट करने में दिक्कतें आने लगी हैं और इसी के चलते अब वे इस इंडस्ट्री को छोड़ साउथ इंडियन फिल्मों की ओर रुख करेंगे।
अनुराग कश्यप ने हॉलीवुड रिपोर्टर से बातचीत में कहा, "अब मुझे बाहर जाकर एक्सपेरिमेंट करने में दिक्कत होती है, क्योंकि इसमें लागत लगती है और मेरे प्रोड्यूसर्स मुनाफे और मार्जिन के बारे में सोचते हैं। फिल्म शुरू होने से पहले ही यह डिस्कशन होने लगता है कि इसे कैसे बेचा जाए। इसकी वजह से फिल्ममेकिंग का मजा किरकिरा हो जाता है। इसलिए मैं अगले साल मुंबई छोड़ना चाहता हूं। मैं साउथ जा रहा हूं। मैं वहां जाना चाहता हूं, जहां प्रेरणा हो, वर्ना मैं एक बूढ़े आदमी की तरह मर जाऊंगा। मैं अपनी इंडस्ट्री से निराश हूं और इससे घृणा करता हूं। मैं यहां के माइंडसेट से घृणा करता हूं।"
अनुराग कश्यप ने 2024 में रिलीज हुई मलयालम की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मंजुम्मेल बॉयज' की बात की और अफ़सोस जताया कि इसके जैसी फ्रेश और एक्सपेरिमेंटल नैरेटिव्स वाली फ़िल्में बॉलीवुड में कभी नहीं बनाई जाएंगी। उनके मुताबिक़, बॉलीवुड में ऐसी फिल्मों के सक्सेसफुल होने पर सिर्फ इनके रीमेक बनाए जा सकते हैं। वे कहते हैं, "माइंडसेट यह है कि जो फिल्म सफल हो जाए, उसका रीमेक बना लिया जाए। वे (बॉलीवुड वाले) कुछ नया ट्राय नहीं करेंगे।"
अनुराग कश्यप ने इस बातचीत में बॉलीवुड की टैलेंट एजेंसीज पर भी निशाना साधा और कहा कि ये एजेंसी अच्छे टैलेंट को बढ़ावा देने की बजाय फायदे को प्राथमिकता देती हैं। अनुराग कश्यप कहते हैं, "फर्स्ट जनरेशन एक्टर्स और हकीकत में हकदार लोगों का साथ काम करना बेहद दर्दनाक होता है। कोई एक्टिंग नहीं करना चाहता, वे सभी स्टार्स बनना चाहते हैं।" कश्यप के मुताबिक़, एजेंसी सिर्फ पैसे कमाना चाहती हैं। वे नहीं चाहतीं कि नए एक्टर्स आगे बढ़ें। उनके मुताबिक़, एक्टर्स को एक्टिंग वर्कशॉप भेजने की बजाय ये एजेंसिया उन्हें जिम भेज देती हैं। उनकी मानें तो ये एजेंसियां एक्टर्स और फिल्ममेकर्स के बीच दीवार बन गई हैं। अनुराग कश्यप ने बातचीत के दौरान अपने एक एक्टर दोस्त के बारे में बताया। वे कहते हैं, "मेरे एक्टर्स में से एक, जिसे मैं दोस्त समझता था। वे आपको भूल जाते हैं, क्योंकि वे खास तरह से बनना चाहते हैं। ऐसा यहां ज़्यादातर होता है। यह मलयालम सिनेमा में नहीं होता।"
अनुराग कश्यप को बतौर एक्टर मलयालम की फिल्म 'राइफल क्लब' में देखा गया, जो 19 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई। इसी के अगले दिन यानी 20 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई तमिल फिल्म 'Viduthalai Part 2' में भी उन्होंने अहम् किरदार निभाया। उनकी अगली तमिल फिल्म 'वन 2 वन' की फिलहाल शूटिंग चल रही है।
और पढ़ें…
9 दिन में ही थिएटर्स क्यों हटाई थी 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर'? 11 साल बाद छलका अनुराग कश्यप का
22 साल पहले जो फिल्म हो गई थी बैन, वह अब बॉक्स ऑफिस पर होने जा रही रिलीज!
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।