सनी लियोनी :
सनी लियोनी 2017 में एक प्लेन क्रैश में मरते-मरते बची थीं। ये खबर उन्होंने खुद ट्वीट के जरिए शेयर की थी। सनी के मुताबिक, हम लोग महाराष्ट्र में किसी सुनसान इलाके में थे, कि हमें लगा अचानक हमारा प्लैन क्रैश होने वाला है। हालांकि, बाद में पायलट ने किसी तरह प्लेन को कंट्रोल कर लिया और हम सभी की जान बच गई।