PHOTOS: अमिताभ बच्चन ही नहीं जब मरते-मरते बचे ये 8 एक्टर्स, बेहद करीब से छूकर गई मौत

अमिताभ बच्चन हाल ही में हैदराबाद में शूटिंग के दौरान घायल हो गए। बिग बी बाहुबली एक्टर प्रभास की फिल्म प्रोजेक्ट K की शूटिंग कर रहे थे, इसी दौरान उनकी पसलियों में गंभीर चोट आई। बता दें कि बॉलीवुड सेलेब्स कई बार गंभीर हादसों का शिकार हो चुके हैं। 

Ganesh Mishra | Published : Mar 6, 2023 7:32 AM IST / Updated: Mar 06 2023, 01:04 PM IST

18

हेमा माल‍िनी :
मथुरा से जयपुर जाते वक्त हेमा मालिनी की कार का नेशनल हाइवे पर एक्सीडेंट हो गया था। इस हादसे में हेमा मालिनी की आंख के पास और चेहरे पर गंभीर चोट लगी थी। लहूलुहान हेमा मालिनी की जान कार के एयरबैग ने बचा ली थी। 

28

शाहरुख खान :
शाहरुख खान फिल्म कोयला की शूटिंग के दौरान मरते-मरते बचे थे। एक सीन में शाहरुख दौड़ते हैं और उनके पीछे हेलिकॉप्टर उड़ रहा होता है। इसी बीच अचानक वो हेलिकॉप्टर के नीचे आ जाते हैं। वो उनके इतने करीब से गुजरा कि वो गिर पड़े थे। इसके अलावा फिल्म के एक और सीन में शाहरुख आग की चपेट में आते-आते बचे थे। 

38

सैफ अली खान : 
फिल्म 'क्या कहना' की शूटिंग के दौरान सैफ अली खान जब एक स्टंट सीन कर रहे थे तो उन्हें पत्थर की वजह से गंभीर चोट लगी थी। पत्थर लगने से सैफ का सिर फट गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें कई टांके लगाने पड़े थे। 

48

प्रिटी जिंटा :
बॉलीवुड की डिंपल प्रिटी जिंटा श्रीलंका के कोलंबो में एक इवेंट के दौरान डांस कर रही थीं। तभी उनके बेहद करीब बम विस्फोट हुआ, जिसमें वो बाल-बाल बच गईं। इतना ही नहीं, एक बार वो थाईलैंड में वेकेशन एन्जॉय कर रही थीं, तभी वहां सुनामी आ गई थी। दोनों ही हादसों में प्रिटी मरते-मरते बची थीं। 
 

58

जॉन अब्राहम : 
फिल्म 'शूटआउट एट वडाला' की शूट‍िंग के दौरान जॉन अब्राहम गंभीर हादसे का शिकार होते-होते बचे थे। दरअसल, अन‍िल कपूर ने 1.5 फीट की दूरी से एक ब्लैंक बुलेट फायर की। इस फायर‍िंग की वजह से जोरदार ब्लास्ट हुआ और गोली जॉन अब्राहम की गर्दन के लेफ्ट साइड से न‍िकल गई।

68

अमिताभ बच्चन : 
1982 में फिल्म 'कुली' की शूटिंग के दौरान एक फाइट सीन में बिग बी के पेट में गंभीर चोट लगी थी। इसके चलते उन्हें 60 दिनों तक अस्पताल में एडमिट रहना पड़ा था। इसी दौरान उन्हें ब्लड की जरूरत पड़ी और जल्दबाजी में हेपेटाइटिस संक्रमित शख्स का खून चढ़ा दिया गया। यही वजह है कि बिग बी आज भी सिर्फ 25% लिवर पर जिंदा हैं। 

78

सनी लियोनी :
सनी लियोनी 2017 में एक प्लेन क्रैश में मरते-मरते बची थीं। ये खबर उन्होंने खुद ट्वीट के जरिए शेयर की थी। सनी के मुताबिक, हम लोग महाराष्ट्र में किसी सुनसान इलाके में थे, कि हमें लगा अचानक हमारा प्लैन क्रैश होने वाला है। हालांकि, बाद में पायलट ने किसी तरह प्लेन को कंट्रोल कर लिया और हम सभी की जान बच गई। 

88

ऋतिक रोशन : 
ऋतिक रोशन फिल्म कृष की शूट‍िंग के दौरान घायल होते-होते बचे थे। दरअसल, शूटिंग के दौरान ऋतिक एक ब‍िल्ड‍िंग से लगे तार के सहारे लटक रहे थे कि अचानक वो टूट गया। करीब 50 फीट की ऊंचाई पर लटक रहे ऋत‍िक रोशन नीचे आ गिरे। हालांकि, शूटिंग के दौरान किए गए सेफ्टी मेजर की वजह से उनकी जान बच गई थी।  

ये भी देखें : 

PHOTOS: 8 मौके जब हूबहू श्रीदेवी की तरह लगीं जाह्नवी कपूर, एक तस्वीर में तो मां की परछाई लग रही बेटी

Read more Photos on
Share this Photo Gallery

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Recommended Photos