अमिताभ बच्चन 83 साल के होने वाले हैं। उनका जन्म 11 अक्टूबर 1942 को प्रयागराज में हुआ था। फिल्मों में आने से पहले वे कोलकाता में जॉब करते थे। उन्होंने किस उम्र में डेब्यू किया था और उन्हें पहली फिल्म कैसे मिली थी, इसके बारे में आपको बताते हैं।
अमिताभ बच्चन ने 1969 में आई फिल्म सात हिन्दुस्तानी से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इस फिल्म के राइटर-डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ख्वाजा अहमद अब्बास थे। इसमें जेपी कौशिक को म्यूजिक था।
26
किस उम्र में किया था अमिताभ बच्चन ने डेब्यू
पढ़ाई पूरी करने के बाद अमिताभ बच्चन कोलकाता में बर्ड एंड कंपनी में बिजनेस एक्जीक्यूटिव के रूप में काम करते थे। अपनी शिफ्ट खत्म होने के बाद वे थिएटर करते थे, क्योंकि उन्हें एक्टिंग का शौक था। बता दें कि बिग बी ने 27 साल की उम्र में बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था।
अमिताभ बच्चन को पहली फिल्म सात हिन्दुस्तानी टीनू आनंद की वजह से मिली थी। उन्होंने ही ख्वाजा अहमद अब्बास से बिग बी को मूवी में लेने के लिए कहा था। ये फिल्म सात भारतीयों की वीरता की कहानी पर बेस्ड थी, जो गोवा को पुर्तगाली औपनिवेशिक शासन से मुक्त कराने का प्रयास करते हैं। फिल्म में मधु, उत्पल दत्त, जलाल आगा, अनवर अली, मधुकर और शहनाज लीड रोल में थे।
46
अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म की फीस
फिल्म सात हिन्दुतानी में काम करने के लिए अमिताभ बच्चन को 5000 रुपए फीस मिली थी। फिल्म में अमिताभ के कैरेक्टर का नाम अनवर अली था। आपको बता दें कि उस जमाने में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 8.10 लाख का कलेक्शन किया था।
56
फ्लॉप रही अमिताभ बच्चन की डेब्यू मूवी
अमिताभ बच्चन की डेब्यू मूवी सात हिन्दुस्तानी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। हालांकि, इसके बाद उन्हें फिल्में ऑफर होना शुरू हो गई थीं। डेब्यू फिल्म के बाद बिग बी आनंद, प्यार की कहानी, परवाना, रेश्मा और शेरा, संजोग, एक नजर, बंसी बिरजू जैसी फिल्मों में नजर आए।
66
कितनी फिल्मों में किया अमिताभ बच्चन ने काम
अमिताभ बच्चन ने अपने 56 साल के करियर में करीब 200 फिल्मों में काम किया। वे कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रहे। फिल्म जंजीर से उन्हें एंग्री यंगमैन का टैग मिला। वे 80 प्लस हैं और इस उम्र में भी फिल्मों में एक्टिव हैं।