बॉलीवुड के 8 नए स्टार्स की नेट वर्थ, जानिए किसके पास कितनी है दौलत, कौन सबसे अमीर

Published : Oct 06, 2025, 11:17 PM IST

बॉलीवुड में बीते 10 सालों में कई नए स्टार्स ने दस्तक दी है। फिर चाहे वे अनन्या पांडे हों या फिर रश्मिका मंदाना, जान्हवी कपूर हों या फिर अहान पांडे। क्या आप जानते हैं कि इन नए स्टार्स की नेट वर्थ कितनी है? जानिए ऐसे ही 8 स्टार्स की नेट वर्थ…

PREV
18
जान्हवी कपूर
  • नेट वर्थ : 82 करोड़ रुपए
  • फिल्म की फीस : 5-10 करोड़ रुपए
  • ब्रांड्स एंडोर्समेंट की फीस : 70-80 लाख रुपए

2018 में आई 'धड़क' से डेब्यू करने वाली जान्हवी कपूर 'रूही' और 'परम सुंदरी' जैसी फिल्मों में दिख चुकी हैं। उनकी नई फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया चल रही है।

यह भी पढ़ें : कितनी दौलत के मालिक हैं सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के 6 स्टार्स, सबसे अमीर कौन?

28
अनन्या पांडे
  • नेट वर्थ : 70-75 करोड़ रुपए
  • फिल्म की फीस : 3-5 करोड़ रुपए
  • ब्रांड्स एंडोर्समेंट की फीस : 50-60 लाख रुपए

अनन्या पांडे ने 2019 में 'स्टूडेंट ऑफ़ दि ईयर 2' से बॉलीवुड में कदम रखा। वे 'पति पत्नी और वो' और 'ड्रीम गर्ल 2' जैसी सुपरहिट फिल्मों में दिख चुकीं। पिछली बार वे 'केसरी चैप्टर 2' में दिखी थीं।

38
रश्मिका मंदाना
  • नेट वर्थ : 66 करोड़ रुपए
  • फिल्म की फीस : 4-10 करोड़ रुपए
  • ब्रांड्स एंडोर्समेंट की फीस : 2-4 करोड़ रुपए

2016 में रश्मिका ने कन्नड़ फिल्म 'किरिक पार्टी' से डेब्यू किया था। लेकिन बॉलीवुड में उनकी एंट्री 2022 में 'गुड बाय' से हुई। वे 'एनिमल' और 'छावा' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में दिख चुकी हैं। उनकी अगली फिल्म 'थामा' इसी महीने की 21 तारीख को रिलीज हो रही है।

48
सारा अली खान
  • नेट वर्थ : 50-55 करोड़ रुपए
  • फिल्म की फीस : 3 करोड़ रुपए
  • ब्रांड्स एंडोर्समेंट की फीस : .1.5- 3 करोड़ रुपए

2018 में सारा अली खान ने 'केदारनाथ' से डेब्यू किया और फिर वे 'सिम्बा', 'अतरंगी रे' और 'मर्डर मुबारक' जैसी फिल्मों में दिखीं। पिछली बार वे सुपरहिट 'मेट्रो इन दिनों' में दिखाई दी थीं।

58
इब्राहिम अली खान
  • नेट वर्थ : 50-60 करोड़ रुपए
  • फिल्म की फीस : NA
  • ब्रांड्स एंडोर्समेंट की फीस : NA

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम ने इसी साल 'नादानियां' से डेब्यू किया। फिर वे 'सरज़मीन' में भी नज़र आ चुके हैं। उनकी अगली फिल्म 'दिलेर' है।

68
सुहाना खान
  • नेट वर्थ : 13-14 करोड़ रुपए
  • फिल्म की फीस : NA
  • ब्रांड्स एंडोर्समेंट की फीस : NA

शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान ने 2023 में 'द आर्चीज' से डेब्यू किया। वे आगे अपने पिता के साथ 'किंग' में स्क्रीन शेयर करती नज़र आएंगी।

78
अहान पांडे
  • नेट वर्थ : 41 करोड़ रुपए
  • फिल्म की फीस : 3-5 करोड़ रुपए
  • ब्रांड्स एंडोर्समेंट की फीस : NA

चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे ने इसी साल ब्लॉकबस्टर 'सैयारा' में काम किया। उनकी अगली फिल्म डायरेक्टर अली अब्बास जफर के साथ है, जिसका टाइटल अभी सामने नहीं आया है।

88
अनीत पड्डा
  • नेट वर्थ : 50 लाख-4 करोड़ रुपए
  • फिल्म की फीस : 15-20 लाख रुपए
  • ब्रांड्स एंडोर्समेंट की फीस : NA

अनीत पड्डा ने इसी साल ब्लॉकबस्टर 'सैयारा' से डेब्यू किया है। उनकी अगली फिल्म का टाइटल 'न्याय' है, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है।

Read more Photos on

Recommended Stories