Amitabh Bachchan ने अयोध्या में खरीदी एक और प्रॉपर्टी, कीमत इतनी की आम लोगों के बन जाएं 40 घर

Published : May 29, 2025, 01:25 PM ISTUpdated : May 29, 2025, 01:43 PM IST
Amitabh Bachchan

सार

बिग बी ने अयोध्या में एक और प्रॉपर्टी खरीदी है जिसकी कीमत 40 करोड़ बताई जा रही है। यह ज़मीन 25,000 स्क्वायर फीट में फैली है।

Amitabh Bachchan New Property: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। इस बीच खबर आ रही है कि अमिताभ ने अयोध्या में एक और प्रॉपर्टी खरीदी है, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। जिसे सुनकर कर सभी शॉक हो गए हैं। 

अमिताभ बच्चन ने इतने करोड़ में खरीदी जमीन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ ने अयोध्या में जो प्रॉपर्टी खरीदी है, वो 40 करोड़ की है। यह जमीन बिग बी ने सरयू नाम के एक रियल एस्टेट डेवलपमेंट नाम के एक रियल एस्टेट डेवलपमेंट से खरीदी है, जो 25,000 स्क्वायर फीट में फैली हुई है। हालांकि, इन खबरों पर अमिताभ ने पुष्टि नहीं की है। वहीं इस खबर को सुनकर लोगों का कहना है कि अमिताभ बच्चन ने जितने की प्रॉपर्टी खरीदी है, उतने में आम आदमी 40 से ज्यादा घर बना ले।    

आपको बता दें अमिताभ बच्चन की अयोध्या में यह चौथी प्रॉपर्टी है। इससे पहले उन्होंने एक प्लॉट खरीदा था, जिसकी कीमत 4.54 करोड़ थी। वहीं उन्होंने बॉलीवुड निर्माता आनंद पंडित की एक रियल एस्टेट फर्म में भी 10-10 करोड़ रुपए की जमीन खरीदी थी। इसके साथ-साथ उन्होंने 14 करोड़ की एक जमीन खरीदी थी, जहां वो अपने पिता अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की स्मृति में एक मेमोरियल बनाने का प्लान कर रहे हैं।

अमिताभ बच्चन हैं लग्जरी लाइफ के शौकीन

अमिताभ बच्चन काफी लग्जरी लाइफ जाते हैं। मुंबई में उनके पास 4 बंगले हैं, जिनका नाम जलसा, जनक, प्रतीक्षा, वत्स है। इसके साथ-साथ उनके पास 11 लग्जरी कारें हैं, इनमें लेक्सस, रॉल्स रॉयल फैंटम, 2 बीएमडब्ल्यू, 3 मर्सडीज शामिल हैं। इसके अलावा भी उनके पास कई प्रॉपर्टी है, जिन्हें उन्होंने किराए पर उठा रखा है। साल 2024 में जारी हुई हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन की कुल नेटवर्थ 1,600 करोड़ रुपए है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन थी Dharmendra की पहली महबूबा? अनिल शर्मा ने अब खोला राज
रणवीर सिंह ने ठुकराईं 6 धांसू मूवी, कोई रणबीर कपूर, कोई विक्की ने की