कौन थी अमिताभ बच्चन की यह को-स्टार, जिसकी टुकड़ों में मिली थी लाश?

Published : Sep 14, 2024, 01:40 PM ISTUpdated : Sep 14, 2024, 04:20 PM IST
Soundarya

सार

फिल्म 'सूर्यवंशम' की एक्ट्रेस सौंदर्या का 31 साल की उम्र में प्लेन क्रैश में निधन हो गया था। मौत के समय वो 2 महीने की प्रेग्नेंट थीं। जानिए उनके जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर फिल्म 'सूर्यवंशम' की एक्ट्रेस सौंदर्या का 31 साल की उम्र में ही निधन हो गया था। इस फिल्म में उन्होंने अमिताभ बच्चन की पत्नी का रोल निभाकर खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी। सौंदर्या ने कन्नड़ फिल्म 'गंधर्व' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के हिट होने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। फिर 'सूर्यवंशम' से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया और खूब नाम कमाया। ये फिल्म उनकी बॉलीवुड में पहली और आखिरी हिंदी फिल्म रही। अपने 10 साल के फिल्मी करियर में उन्होंने करीब 100 से ज्यादा फिल्मों में काम काम किया था।

इस वजह से सौंदर्या ने छोड़ी थी फिल्में

सौंदर्या फिल्मों के अलावा सोशल वर्क भी करती थीं। उन्होंने अनाथ बच्चों के लिए 3 स्कूल भी खोले थे, जहां मुफ्त में पढ़ाई होती थी। टॉप एक्ट्रेस बनने के बाद सौंदर्या ने अपने बचपन के दोस्त से शादी कर ली थी। फिर शादी के कुछ महीनों बाद उन्होंने फिल्मों को छोड़कर पॉलिटिक्स जॉइन करने का फैसला किया। उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की और जगह-जगह पर रैली करने लगीं। वो पॉलिटिक्स के जरिए लोगों की मदद करना चाहती थीं।

मौत के समय प्रेग्नेंट थीं सौंदर्या

ऐसे में सौंदर्या अपने भाई अमरनाथ के साथ एक प्राइवेट प्लेन से बेंगलुरु से करीमनगर एक रैली करने जा रही थीं। इसके लिए उन्होंने 4 सीटर प्राइवेट एयरक्राफ्ट कैसना 180 लिया था। उड़ान भरने के 100 फीट ऊपर जाते ही उनके प्लेन में आग लग गई और पूरा विमान जलने लगा। इसी दौरान उनका प्लेन क्रैश हो गया था और उनका निधन हो गया। इस हादसे में सौंदर्या, सौंदर्या के भाई और 2 अन्य लोगों की मौत हुई थी। सबसे दुख की बात यह थी कि मौत के समय सौंदर्या 2 महीने की प्रेग्नेंट थीं। ऐसे में उनके साथ उनके होने वाले बच्चे की भी मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा इतना भयानक हुआ था कि जब उनकी लाश ढूंढी जा रही थी, तो उनकी बॉडी के हिस्से टुकड़ों में मिले थे। वहीं सौंदर्या ने मौत से कुछ समय पहले कन्नड़ फिल्म की शूटिंग पूरी की थी और वो चाहती थीं कि इसके बाद वो कोई फिल्म न करें और ऐसा ही हुआ। 

तमिल डायरेक्टर आर.वी. उदयकुमार ने किया था यह खुलासा

इस घटना के बाद तमिल डायरेक्टर आर.वी. उदयकुमार ने खुलासा किया था मौत से एक रात पहले उन्हें एक्ट्रेस ने फोन किया था और खुद बताया था। उन दोनों की बातें 1 घंटे तक चलीं। इस दौरान सौदर्या ने खुलासा किया था कि अब वो फिल्मों में काम नहीं करेंगी क्योंकि वो मां बनने वाली हैं। खबरों के मुताबिक, जब सौंदर्या छोटी थीं, तब एक ज्योतिष ने उनकी मौत की भविष्यवाणी कर दी थी। ज्योतिष की इस बात को सुनने के बाद सौंदर्या के पेरेंट्स काफी परेशान हो गए थे और खूब पूजा पाठ करवाने लगे थे, ताकी उनकी बेटी को कुछ न हो, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। 

और पढ़ें..

ईशा देओल का खुलासा, बोलीं- ‘उसने मुझे गलत तरीके से छुआ, फिर..’

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Honey Singh के 20 सेकंड के वीडियो में गाली, बेहद गंदी सलाह, देखकर जमकर भड़क रहे लोग
Dhurandhar 2 में अक्षय खन्ना की एंट्री का खुला राज! जानिए कैसा होगा रोल और क्या होगी कहानी?