ईशा देओल का खुलासा, बोलीं- 'उसने मुझे गलत तरीके से छुआ, फिर..'

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने फिल्म 'दस' के प्रमोशन के दौरान हुई छेड़छाड़ की घटना का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने शख्स को सबक सिखाया और महिलाओं को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित किया।

Anshika Shukla | Published : Sep 14, 2024 4:03 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इस दौरान ईशा ने बताया कि 2005 में जब वो अपनी फिल्म 'दस' के प्रमोशनल इवेंट में गई थी, तब एक व्यक्ति ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था, जिससे वो काफी डर गई थीं। इसके बाद ईशा को गुस्सा आ गया और उन्होंने उस शख्स को सबक सिखाया।

ईशा देओल ने बताई पूरी घटना

Latest Videos

ईशा देओल ने कहा, 'यह घटना पुणे में 'दस' के प्रमोशनल इवेंट के दौरान हुई थी, जहां संजय दत्त, सुनील शेट्टी, जायद खान और अभिषेक बच्चन सहित कई सेलेब्स मौजूद थे। जब मैं इस इवेंट में एंटर कर रही थी, तो भीड़ में से एक व्यक्ति ने मुझे गलत तरीके से छुआ। इस दौरान मेरे पास कई बाउंसर भी थे। उस समय मैंने उस आदमी का हाथ पकड़ा, भीड़ में उस शख्स को बाहर किया और उसे जोरदार थप्पड़ मार दिया। मुझे बहुत जल्दी गुस्सा नहीं आता है, लेकिन अगर कोई व्यक्ति मेरी सहनशीलता का लेवल पार कर देता है, तो मैं रिएक्ट करती हूं। वहीं इस तरह की परिस्थितियों में तो महिलाओं को जरूर बोलना चाहिए। सिर्फ इसलिए कि पुरुष शारीरिक रूप से मजबूत हैं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि वो हमारा फायदा उठा सकते हैं। मेरा मानना है कि महिलाएं भावनात्मक रूप से अधिक मजबूत होती हैं और हमें इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं करना चाहिए।'

ईशा देओल का शादी के 12 साल बाद हुआ तलाक

ईशा देओल बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी हैं। ईशा ने 2012 में बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी की थी। ईशा दो बेटियां राध्या और मिराया की मां हैं। हालांकि, शादी के 12 साल बाद फरवरी 2024 में, ईशा ने भरत से तलाक ले लिया।

और पढ़ें..

दीपिका पादुकोण की नन्ही परी से मिलने अंबानी फैमिली का यह खास शख्स पहुंचा अस्पताल

Share this article
click me!

Latest Videos

जमानतः 7 शर्तों में बंधकर जेल से बाहर आएंगे अरविंद केजरीवाल
महिला SDM पर टूट पड़ी घूंघट वाली आंटी, कुछ ना कर सकी पुलिस-VIDEO VIRAL
2029 में कौन बनेगा देश का प्रधानमंत्री? योगी-राहुल में किसका राजयोग है प्रबल
'BJP के मुंह पर कड़ा तमाचा है SC का आदेश' Kejriwal की जमानत पर AAP गदगद #Shorts
बच्चों के बीच जाकर जब टीचर बन गए CM Yogi Adityanath, दिए सवालों के जवाब