ईशा देओल का खुलासा, बोलीं- 'उसने मुझे गलत तरीके से छुआ, फिर..'

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने फिल्म 'दस' के प्रमोशन के दौरान हुई छेड़छाड़ की घटना का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने शख्स को सबक सिखाया और महिलाओं को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इस दौरान ईशा ने बताया कि 2005 में जब वो अपनी फिल्म 'दस' के प्रमोशनल इवेंट में गई थी, तब एक व्यक्ति ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था, जिससे वो काफी डर गई थीं। इसके बाद ईशा को गुस्सा आ गया और उन्होंने उस शख्स को सबक सिखाया।

ईशा देओल ने बताई पूरी घटना

Latest Videos

ईशा देओल ने कहा, 'यह घटना पुणे में 'दस' के प्रमोशनल इवेंट के दौरान हुई थी, जहां संजय दत्त, सुनील शेट्टी, जायद खान और अभिषेक बच्चन सहित कई सेलेब्स मौजूद थे। जब मैं इस इवेंट में एंटर कर रही थी, तो भीड़ में से एक व्यक्ति ने मुझे गलत तरीके से छुआ। इस दौरान मेरे पास कई बाउंसर भी थे। उस समय मैंने उस आदमी का हाथ पकड़ा, भीड़ में उस शख्स को बाहर किया और उसे जोरदार थप्पड़ मार दिया। मुझे बहुत जल्दी गुस्सा नहीं आता है, लेकिन अगर कोई व्यक्ति मेरी सहनशीलता का लेवल पार कर देता है, तो मैं रिएक्ट करती हूं। वहीं इस तरह की परिस्थितियों में तो महिलाओं को जरूर बोलना चाहिए। सिर्फ इसलिए कि पुरुष शारीरिक रूप से मजबूत हैं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि वो हमारा फायदा उठा सकते हैं। मेरा मानना है कि महिलाएं भावनात्मक रूप से अधिक मजबूत होती हैं और हमें इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं करना चाहिए।'

ईशा देओल का शादी के 12 साल बाद हुआ तलाक

ईशा देओल बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी हैं। ईशा ने 2012 में बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी की थी। ईशा दो बेटियां राध्या और मिराया की मां हैं। हालांकि, शादी के 12 साल बाद फरवरी 2024 में, ईशा ने भरत से तलाक ले लिया।

और पढ़ें..

दीपिका पादुकोण की नन्ही परी से मिलने अंबानी फैमिली का यह खास शख्स पहुंचा अस्पताल

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें