अमिताभ बच्चन की फिल्म कुली के 41 साल पूरे होने पर, जानिए फिल्म के क्लाइमैक्स से जुड़े अनसुने किस्से। बिग बी के एक्सीडेंट ने कैसे बदल दी कहानी?
एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म कुली (Coolie) की रिलीज को 41 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 1983 में रिलीज हुई थी। डायरेक्टर मनमोहन देसाई की इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक भयानक हादसा हुआ था, जिसमें बिग बी मरते-मरते बचे थे। कहा जाता है कि यदि कुली के शूटिंग सेट पर बिग बी के साथ ये हादसा नहीं होता तो फिल्म का क्लाइमैक्स कुछ और होता। लेकिन मेकर्स को अपना डिसीजन बदलना पड़ा। आइए,जानते हैं क्या है पूरा मामला...
अमिताभ बच्चन की फिल्म कुली 2 दिसंबर 1983 को रिलीज हुई थी। 26 जनवरी 1982 को फिल्म के एक फाइट सीन की शूटिंग के दौरान बिग बी का भयानक एक्सीडेंट हो गया था। इस घटना के बाद उनका सालभर इलाज और इस दौरान वे जिंदगी और मौत से जुझते रहे। पूरी तरह से ठीक होने के बाद बिग बी ने दोबारा जनवरी 1983 में फिल्म की शूटिंग शुरू की। इस फिल्म में अमिताभ ने पहली बार रति अग्निहोत्री के साथ स्क्रीन शेयर की थी। इसके अलावा उनके साथ वहीदा रहमान, कादर खान, पुनीत इस्सर, सुरेश ओबेरॉय, नीलू फूले, अमरीश पुरी भी थे। उस जमाने में इस फिल्म को 3.5 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इसने बॉक्स ऑफिस 21.10 करोड़ का बिजनेस किया था।
खबरों की मानें तो कुली का ओरिजनल में वो क्लाइमैक्स नहीं था, जो फिल्म में दिखाया गया था। बिग बी के साथ हुए उस भयानक हादसे के बाद मूवी की एंडिंग बदली गई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की पहले की स्क्रिप्ट के हिसाब से बिग बी को कादर खान की गोली लगने के बाद क्लाइमैक्स में उन्हें मरते हुए दिखाया जाना था, लेकिन एक्सीडेंट के बाद डायरेक्टर मनमोहन देसाई ने फिल्म के क्लाइमैक्स को बदलने का फैसला लिया। कहा जाता है कि उन्हें डर था कि अगर फिल्म की एंडिंग में बिग बी को मरा हुआ दिखाएंगे तो इससे मूवी पर निगेटिव असर पड़ेगा इसलिए क्लाइमैक्स में उन्हें जिंदा दिखाया गया।
80 के दशक में अमिताभ बच्च्चन के नाम से फिल्में हिट हो जाया करती थी। वैसे, फिल्म कुली की सक्सेस के पीछे इसकी शानदार स्टारकास्ट रही, लेकिन इसे ब्लॉकबस्टर बनाने में और एक पंच ने काम किया और इसी वजह दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों की तरफ दौड़ी चली आई। बताया जाता है कि फिल्म के एडिटर ऋषिकेश मुखर्जी ने एक ऐसा फंडा लगाया और स्क्रीन पर उस सीन को फ्रीज कर दिया, जिसमें बिग बी के साथ घटना घटी थी। इसी सीन को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और मूवी सुपरहिट साबित हुई।
ये भी पढ़ें…
8 STAR कपल्स के लिए मनहूस रहा 2024, किसी का हुआ तलाक, किसी का ब्रेकअप
मालामाल हुआ BOX OFFICE, 2024 की इन 10 फिल्मों ने की धाकड़ कमाई