
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक दीवार (Deewaar) की रिलीज को 50 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के करियर को एक नई उड़ान दी थी। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा था। डायरेक्टर यश चोपड़ा की फिल्म के डायलॉग्स इतने मशहूर हुए कि आज भी लोगों के जुबान पर चढ़े हुए। फिल्म के 50 साल पूरे होने पर आपको इससे जुड़ा एक मजेदार किस्सा बता रहे हैं, जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं। ये किस्सा फिल्म में बिग बी द्वारा पहनी गई नीली शर्ट से जुड़ा है। आइए, जानते हैं इसके बारे में...
अमिताभ बच्चन ने कुछ साल पहले इंस्टाग्राम पर दीवार से सेट से जुड़ी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वे गांठ बंधी नीली शर्ट पहने नजर आ रहे थे। उन्होंने शर्ट में गांठ क्यों बांधी इसके पीछे का मजेदार किस्सा शेयर किया था। बिग बी ने किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि ट्रेलर ने सिलाई करते समय शर्ट में कुछ गलतियां कर दी थीं और इसी वजह से उन्हें शर्ट में गांठ बांधनी पड़ी थी। दरअसल, शूट का पहला दिन था और सभी तैयार थे। कैमरा रोल वाले था और देखा कि ट्रेलर ने लंबी साइज की शर्ट सिल दी थी, वो भी घुटनों तक। इसे रिप्लेस करने का वक्त नहीं था। इसलिए उन्होंने शर्ट में गांठ बांधी और फिर शूटिंग शुरू हुई। इससे एक नया ट्रेंड भी सेट हो गया था।
ये भी पढ़ें...
ढेर मेकअप पोत Sky Force देखने पहुंची अजय देवगन की लाडली, ये भी दिखे
आपको बता दें कि फिल्म दीवार के लिए अमिताभ बच्चन पहली पसंद नहीं थे। फिल्म शत्रुघ्न सिन्हा के साथ बनना थी, लेकिन बिजी शेड्यूल की वजह से उन्होंने काम करने से मना कर दिया। फिर रोल राजेश खन्ना को ऑफर हुआ, लेकिन बात नहीं बनी और आखिर में बिग बी मूवी में आए। वहीं, शशि कपूर वाला किरदार नवीन निश्चल को ऑफर किया गया था, लेकिन वे भी तैयार नहीं हुए। फिर अमिताभ-शशि ने फिल्म में काम किया और यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई। सलीम-जावेद की जोड़ी ने फिल्म की कहानी लिखी थी और इसमें राहुल देव बर्मन का संगीत था। 1.3 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 7.5 करोड़ का कलेक्शन किया था।
ये भी पढ़ें...
बिना मेकअप ऐसी दिखती अक्षय कुमार की 8 हीरोइन, चौथी को देख लगेगा झटका
किसने बनाया 46 की बोल्ड हसीना पर दूसरी शादी का दबाव, 2 बेटों की है मां
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।