चंद्रा बारोट, मनोज कुमार को अपना गुरु मानते थे। उन्होंने उन्हें फिल्म दिखाई। मनोज ने सलाह की ये एक्शन फिल्म है, इसके सेकंड हाफ में एक गाना होना चाहिए। फिल्म पूरी होने के बाद इसमें खईके पान बनारस वाला.. गाना जोड़ा गया। आपको बता दें कि ये गाना ओरिजनली देव आनंद की फिल्म बनारसी बाबू के लिए लिखा गया था। लेकिन उन्होंने इस गाने को फिल्म से हटवा दिया। वहीं, ये गाना डॉन के हिट होने का कारण बना।