Navya Naveli ने रुमर्ड BF की पोस्ट पर किया इस तरह रिएक्ट, अमिताभ बच्चन की नातिन से फैंस ने पूछे सवाल

Published : Apr 29, 2024, 11:39 PM ISTUpdated : Apr 30, 2024, 12:57 AM IST
Navya Naveli Nanda Siddhant Chaturvedi

सार

नव्या नवेली ने रुमर्ड बॉय फ्रेंड Siddhant Chaturvedi  की पोस्ट को लाइक किया है। वहीं सिद्धांत चतुर्वेदी की पोस्ट पर आयुष्मान खुराना ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे स्टड बॉय।" वहीं अनन्या पांडे के पिता चंकी पांडे ने कमेंट किया, "हैप्पी हैप्पी बर्थडे।" 

एंटरेटनमेंट डेस्क । सिद्धांत चतुर्वेदी ( Siddhant Chaturvedi ) 29 अप्रैल को अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं । उन्होंने फैंस को जश्न की झलक दिखाई थी । सिद्धांत ने सोशल मीडिया पर फैंस को थैंक्स करते हुए सिध्दांत ने तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। बर्थडे पार्टी में म्यूजिक का फुल इंतजाम किया गया था। सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपने इस खास दिन के लिए प्रिंटेड रेड शर्ट और ब्लैक पेंट पहनी थी। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ''शुभकामनाओं के लिए थैंक्स.''

सिद्धांत चतुर्वेदी को बॉलीवुड स्टार ने दी बधाई

सिद्धांत चतुर्वेदी की पोस्ट पर आयुष्मान खुराना ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे स्टड बॉय।" वहीं अनन्या पांडे के पिता चंकी पांडे ने कमेंट किया, "हैप्पी हैप्पी बर्थडे।" एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, "सो क्यूट है, आपका आने वाला साल मंगलमय हो और आपकी ऐसी ही पिक्स के लिए हम आपको आशीर्वाद देते रहें।"

नव्या नवेली ने किया सिद्धांत की पोस्ट को पसंद

नेटिज़न्स ने इस पोस्ट पर अमिताभ बच्चन की पोती नव्या नवेली नंदा ( Amitabh Bachchan's granddaughter Navya Naveli Nanda) के रिएक्शन को नोट कर लिया । श्वेता नंदा बच्चन की बेटी ने इस पोस्ट को लाइक किया था। सिद्धांत चतुवेर्दी और नव्या नंदा के बीच बीते कई सालों से डेटिंग की अफवाह आ रही है। हालाँकि दोनों ने कभी भी इसपर रिएक्ट नहीं किया है। वहीं नेटीजन्स ने कहा, आखिर माजरा क्या है।  

 

 

सिद्धांत चतुर्वेदी का  वर्क फ्रंट

सिद्धांत चतुर्वेदी को रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर जोया अख्तर की गली बॉय में देखा गया था। उन्होंने रैपर एमसी शेर के किरदार में सुर्खियां बटोरी थीं। आखिरी बार उन्हें खो गए हम कहां में देखा गया था । सिद्धांत अगली बार अर्जुन वरैन सिंह के डायरेक्शन में बनने वाली 'खो गए हम कहां' 'डिजिटल युग के आने वाली' कहानी में नज़र आएंगे। फिल्म में सिद्धांत के अलावा अनन्या पांडे और आदर्श गौरव भी लीड रोल  में हैं ।

ये भी पढ़ें-

Arijit Singh ने आखिर मांगी पाक एक्ट्रेस से माफी, इंटरनेट पर मचा कोहराम, वीडियो वायरल

PREV

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Review: मजेदार या बोरिंग? जानिए कैसी है कपिल शर्मा की नई फिल्म?
Dhurandhar Banned: 300 CR+ कमाने वाली 'धुरंधर' आखिर क्यों हुई इन 6 देशों में क्यों बैन?