43 साल से हाथ में 'नब्ज' के बिना जी रहे अमिताभ बच्चन, इमोशनल है इसके पीछे की कहानी

Published : Oct 06, 2025, 05:31 PM IST
Amitabh Bachchan KBC

सार

Amitabh Bachchan ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के एक एपिसोड में खुलासा किया था कि उनके हाथ में पल्स (नब्ज) नहीं आती है। 1982 में एक हादसे के बाद से वे हाथ में बिना नब्ज के ही जी रहे हैं। इस खुलासे जुड़ा बिग बी का एक वीडियो खूब वायरल हो चुका है। 

DID YOU KNOW ?
बिग बी का लीवर 25%
'कुली' हादसे के बाद अमिताभ को गलती से हेपेटाइटिस b संक्रमित व्यक्ति का खून चढ़ गया था, जिससे उनका 75% लीवर डैमेज हो गया। वे 25% लीवर पर निर्भर हैं।

Amitabh Bachchan Pulse Secret: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 83 साल के होने जा रहे हैं। 11 अक्टूबर 1942 को इलाहाबद (अब प्रयागराज) में जन्मे अमिताभ बच्चन ने पर्दे पर जितनी शानदार फ़िल्में दी हैं, उतने ही दिलचस्प उनकी जिंदगी से जुड़े किस्से हैं। वे अपने गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में अक्सर अपनी लाइफ से जुड़ी कहानियां सुनाते रहते हैं। ऐसा ही एक किस्सा उन्होंने 'KBC' के 13वें सीजन में उस वक्त किया था, जब मनीष पॉल, दिशा परमार और अदिति गुप्ता उनके सामने हॉट सीट पर बैठे थे। इस दौरान बिग बी ने खुलासा किया था कि उनके हाथ में नब्ज नहीं आती। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई थी।

अमिताभ बच्चन के हाथ में नहीं आती नब्ज

दरअसल, 'KBC 13' की एक वीडियो क्लिप अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती है, जिसमें अमिताभ बच्चन अदिति गुप्ता और अन्य के सामने अपने हाथ में नब्ज़ ना होने का खुलासा करते दिखाई देते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि अदिति गुप्ता बिग बी की नब्ज़ चेक करती हैं और हैरान रह जाती हैं। वे चौंकते हुए पूछती हैं, "आपकी पल्स क्यों नहीं आ रही है?" इस पर बिग बी हैरानी से क्रॉस क्वेश्चन करते हैं, "पल्स नहीं है?" मनीष पॉल और दिशा परमार यह सुन हंस पड़ते हैं। लेकिन अदिति गंभीर मुद्रा में आती है और कहती हैं, "नहीं आ रही है।" फिर वे मनीष पॉल की प्लस चेक करती हैं और कहती हैं, "इनकी आ रही है। आपकी क्यों नहीं आ रही है?" इस पर अमिताभ बच्चन मजाकिया अंदाज़ में कहते हैं, "हमारी जा रही है, इसलिए नहीं आ रही है।" यह सुन सब लोग हंस पड़ते हैं।

इसे भी पढ़ें : 43 साल पहले सिनेमा में हुआ सबसे बड़ा चमत्कार, जब 2 सुपरस्टार पहली और आखिरी बार दिखे थे साथ

क्यों नहीं आती अमिताभ बच्चन की नब्ज?

अदिति गुप्ता बाद में सीरियस होते हुए पूछती हैं, "यह कैसे संभव है? सीरियसली सर। इस चीज़ का राज क्या है।" जवाब में अमिताभ बच्चन कहते हैं, "डॉक्टर साहिबा ये आपकी गलती नहीं है। दरअसल, हमारी पल्स है ही नहीं।" यह सुन अदिति और मनीष चौंक जाते हैं और पूछते हैं, "कैसे?" तब अमिताभ बच्चन कहते हैं,

उसके पीछे एक थोड़ा सा इतिहास है। 1982 में हमारा 'कुली' का एक एक्सीडेंट हुआ था। एक्शन करते समय। तो जब हम बीमार थे और अस्पताल में भर्ती थे। क्लिनिकली मैं डेड घोषित कर दिया गया था। फिर मुझे रिवाइव किया गया। उस समय बहुत सी चीजें काटी गईं हमारे शरीर से। उस समय यहां (कलाई) से भी काटकर खून निकालते थे हर आधे घंटे में चेक करने के लिए। वो काटने के बाद यह पल्स बंद हो गई।

इसके बाद अमिताभ बच्चन ने अपनी गर्दन की ओर इशारा किया और कहा, "अभी पल्स इधर है.…वहां छूने नहीं दूंगा आपको मैं।" यह सुन अदिति शर्मा गई और मनीष पॉल बिग बी के साथ ठहाका मारकर हंस पड़े।

 

 

क्या हुआ था ‘कुली’ की शूटिंग के दौरान?

1982 जब अमिताभ बच्चन फिल्म 'कुली' के लिए पुनीत इस्सर के साथ एक्शन सीन की शूटिंग कर रहे थे, तब वे एक टेबल पर गिर गए थे और इस टेबल का कोना उनके पेट में चुभ गया था। हादसे में अमिताभ बच्चन की आंतें फट गई थीं और उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। जुलाई 1982 से सितम्बर 1982 तक बिग बी अस्पताल में भर्ती रहे थे और एक मौका ऐसा आया था कि डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। देश भर में अमिताभ बच्चन की सलामती के लिए दुआएं मांगी गईं और होम-हवन तक किए गए। फाइनली लोगों की दुआएं कबूल हुईं और बिग बी ठीक होकर घर लौटे।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

37वें दिन फिर उठा 'धुरंधर' का तूफ़ान, 'द राजा साब' के सामने भी कर डाली बंपर कमाई
मर्दानी 3 से रानी मुखर्जी की दमदार वापसी, रिलीज़ डेट हुई अनाउंस