KBC 15 Ep 11: कंटेस्टेंट की कहानी सुन अमिताभ बच्चन नहीं रोक पाए अपनी हंसी, बिग बी ने शो में किया जमकर मजाक

अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति' में के बीते एपिसोड में खूब मजाक किया। इसके साथ ही उन्होंने पत्नियों पर तंज भी कसा।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों टीवी के पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 15वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं। इस शो का 11वां एपिसोड 25 अगस्त को प्रसारित हुआ। एपिसोड की शुरुआत बिग बी ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड खेलकर की, जिसे वरुण केसरवानी ने जीता। इसके बाद बिग बी ने शो में उनका स्वागत किया और उनके साथ बातचीत भी की।

अमिताभ बच्चन ने शो में किया खूब मजाक

Latest Videos

जब वरुण हॉट सीट पर बैठे, तो उन्होंने अपनी पत्नी कनिका आनंद को बिग बी से मिलवाया। उनके हाथ में फ्रैक्चर था। इसके बाद बिग बी ने उनसे पूछा कि उन्हें यह चोट कैसे लगी? इस पर वरुण ने जवाब दिया कि उनका एक्सीडेंट हो गया है और इसके पीछे एक मजेदार कहानी है। इस पर बीग बी ने कहा कि वो इस कहानी को सुनना चाहते हैं। वरुण ने कहा, 'मेरी पत्नी को सफाई का कीड़ा है।' इसके बाद बिग बी ने मजाक में कहा, 'कौन सी पत्नी है, जिसे सफाई का कीड़ा नहीं होता।' वरुण ने खुलासा करते हुए कहा, 'एक दिन उनका कूड़ा उठाने वाला व्यक्ति उनके घर नहीं आ सका। इसलिए, उसकी पत्नी कूड़ा देने के लिए खुद नीचे गई, लेकिन भारी बारिश होने के कारण वो फिसल गई। इसलिए, उसके हाथ में फ्रैक्चर हो गया।'

2000 में हुई थी KBC की शुरुआत

'कौन बनेगा करोड़पति 15' सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होता है। आप इसे SonyLIV ऐप पर भी स्ट्रीम कर सकते हैं। जहां तक ​​फॉर्मेट की बात है तो शो में कुछ बदलाव हुए हैं। मेकर्स ने बताया था कि 'सुपर सैंडूक' और डबल डिप नाम की एक और लाइफ लाइन भी शो में जोड़ी गई है। आपको बता दें इस शो की शुरुआत साल 2000 में हुई थी। शो के पहले और दूसरे सीजन को अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था, इसके बाद तीसरे सीजन में शाहरुख खान बतौर होस्ट नजर आए थे। हालांकि, चौथे सीजन के बाद से बिग बी ही शो को होस्ट करते आ रहे हैं।

और पढ़ें..

खून के रिश्तों से बढ़कर रखते हैं ख्याल, ये है बी-टाउन के मुंह बोले भाई-बहन का प्यार

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
भूकंप आपदा के बाद PM मोदी ने कैसे बदल दी गुजरात की तकदीर?