600 CR में बनी 'कल्कि 2898 AD' से बिग बी के लुक ने बढ़ाई क्यूरोसिटी, पहचान में नहीं आ रहे अमिताभ

'कल्कि 2898 AD' मोस्ट अवैटेड फिल्मों में से एक है, जिसका निर्माण लगभग 600 करोड़ रुपए के बजट में हुआ है। फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन हैं और इसमें प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण की अहम् भूमिका है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्म 'कल्कि 2898 AD' से उनका फर्स्ट लुक सामने आ गया है। फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी वैजयंती मूवीज के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से बिग बी के 81वें जन्मदिन पर यह लुक रिवील किया गया है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है, "आपकी जर्नी का हिस्सा बनना और आपकी महानता का गवाह बनना हमारे लिए सम्मान की बात है। जन्मदिन मुबारक हो अमिताभ बच्चन सर।"प्रोडक्शन हाउस ने जो पोस्टर शेयर किया है, उसमें अमिताभ बच्चन ऐसे अवतार में दिखाई दे रहे हैं, जिसमें उन्हें पहले कभी नहीं देखा गया।

'कल्कि 2898' में अमिताभ बच्चन का लुक ऐसा

Latest Videos

अमिताभ बच्चन ने 'कल्कि 2898 AD' के फर्स्ट लुक में सिर से पैर तक खुद को सफ़ेद कपड़े से कवर किया हुआ है। उनके सिर पर जटाओं का जूड़ा दिखाई दे रहा था और उन्होंने हाथ में एक लकड़ी पकड़ी हुई है। पूरे पोस्टर में सिर्फ अमिताभ बच्चन की सिर्फ आंखें दिखाई दे रही हैं। वे जहां खड़े हैं, वह कोई गुफानुमा जगह है और उनके ऊपर सूरज की रोशनी पड़ रही है। उन्हें देखकर किसी रहस्यमयी किरदार का एहसास हो रहा है।

 

 

अमिताभ बच्चन का लुक देख एक्साइटेड हुए फैन्स

बिग बी का पोस्टर देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "बच्चन सर की हाइट बढ़ गई है क्या?" एक अन्य यूजर ने फिल्म का विरोध करते हुए लिखा है, "इसमें भी सनातन धर्म का अपमान ही होगा। बॉयकॉट।" एक यूजर का कमेंट है, "यार ये गणपत मूवी और कल्कि मूवी दोनों में अमिताभ बच्चन का लुक सेम ही है।" एक यूजर ने पूछा है, "कहां हैं इसमें अमिताभ बच्चन?" एक यूजर ने लिखा है, "यह जरूर देखने लायक फिल्म होगी।" एक यूजर का कमेंट है, "कल्कि अवतार से पहले मूवी ही आ गई।"

अगले साल रिलीज होगी 'कल्कि 2898 AD'

तकरीबन 600 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हासन, दिशा पाटनी, पशुपति और साश्वत चटर्जी की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म 12 जनवरी 2024 को रिलीज होगी।

और पढ़ें…

इंदिरा गांधी की सिफारिश से मिली थी अमिताभ बच्चन को यह फिल्म, लेकिन इस वजह ने छीन थी आवाज़

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी