Animal New Song Hua Mai: रणबीर कपूर ने किया 14 साल छोटी हीरोइन संग लिपलॉक, हुआ वायरल

41 साल के रणबीर कपूर और 27 साल की रश्मिका मंदाना 'एनिमल' में बतौर लीड पेयर नजर आ रहे हैं। 'हुआ मैं' में 14 साल छोटी रश्मिका मंदाना के साथ रणबीर कपूर के लिपलॉक की खूब चर्चा हो रही है। उनका यह किस सीन वायरल हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर 'एनिमल' का सॉन्ग 'हुआ मैं' (Animal Song Hua Mai) रिलीज हो गया है। इस गाने में रणबीर और रश्मिका की रोमांटिक केमिस्ट्री सभी का ध्यान खींच रही है। खासकर दोनों के बीच के लिपलॉक सीन ख़ूब वायरल हो रहे हैं। इस रोमांटिक गाने के बोल मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लिखे हैं, जबकि इसे आवाज़ राघव चैतन्य और प्रीतम ने दी है। प्रीतम ने इस गाने को कंपोज अपने बैनर जैम 8 के तले किया है। गाने में फिल्म के लीड कपल रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के बीच की लव स्टोरी दिखाने की कोशिश की गई है।

कुछ ऐसा है ‘एनिमल’ के सॉन्ग ‘हुआ मैं’ का वीडियो

Latest Videos

फिल्म में रणबीर कपूर अर्जुन और रश्मिका मंदाना गीतांजलि का रोल निभा रही हैं। गाने 'हुआ मैं' की शुरुआत गीतांजलि की फैमिली के साथ होती है। इसमें देखा जा सकता है कि गीतांजलि और अर्जुन गीतांजलि की फैमिली के सामने बैठे हुए हैं। फैमिली मेंबर्स गीतांजलि को रिश्ते में रहने के लिए डांट लगा रहे हैं। जवाब में अर्जुन और गीतांजलि उनके सामने ही एक-दूसरे को लिपलॉक करने लगते हैं। इसके बाद कपल को एक प्राइवेट जेट की सवारी करते देखा जाता है। इसके बाद कपल बर्फ से घिरे पहाड़ों के बीच मंदिर में जाते हैं और शादी कर लेते हैं।

1 दिसंबर को रिलीज होगी रणबीर कपूर की ‘एनिमल’

एनिमल की प्रोडक्शन कंपनी टी-सीरीज ने इस गाने को यूट्यूब पर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, "प्यार की कोई सीमा नहीं। रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'एनिमल' के 'हुआ मैं' के साथ इसके पैशन के गवाह बनें।" बात फिल्म की करें तो इसका निर्देशन 'कबीर सिंह' फेम डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने किया है। फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। फिल्म में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी, शक्ति कपूर, सुरेश ओबेरॉय और सौरभ सचदेवा जैसे स्टार्स की भी अहम भूमिका है। फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

और पढ़ें…

81 की उम्र में बिग बी की कमाई बेटा-बहू से ज्यादा, इतनी है नेट वर्थ

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Amit Shah Ambedkar विवाद के बीच Rahul Gandhi पर BJP महिला सांसद ने लगाया गंभीर आरोप । Rajyasabha
Atul Subhash Case: 'कम उम्र में शादी और मां थी मास्टरमाइंड' निकिता के बयान ने उड़ाए होश
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
Kiren Rijiju: 'हमारे पास संख्या, हम दबने वाले नहीं, कांग्रेस सदन और देश से माफी मांगे' #Shorts
Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल