एयरपोर्ट चेकिंग के दौरान क्यों रोकी गईं दिशा पाटनी, Viral Video देख लगाएं पता

Published : Oct 11, 2023, 06:24 PM ISTUpdated : Oct 12, 2023, 10:35 AM IST
Disha Patani

सार

सोशल मीडिया पर दिशा पाटनी का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एयरपोर्ट पर मौजूद सिक्यॉरिटी स्टाफ उन्हें रोक लेता है। अब इस वीडियो को देख लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसे देख सभी लोग शॉक हो गए। दरअसल हुआ ये कि दिशा एयरपोर्ट पर एंट्री कर रही थीं। इस दौरान वो अपने फोन में आधार कार्ड को दिखा रही थीं, लेकिन वहां की सिक्यॉरिटी ने उन्हें रोक दिया और उनसे उनसे ओरिजिनल आधार कार्ड दिखाने के लिए कहा। इस दौरान दिशा के पास उनका बैग भी नहीं था। इसके बाद वो परेशान हो गई और वहां मौजूद अपने स्टॉफ से बैग मांगने लगीं। फिर वो थोड़ी देर तक बैग में आधार कार्ड ढूंढती रही। उसके बाद ओरिजिनल आधार कार्ड दिखाने के बाद ही दिशा को एंट्री मिली।

यूजर्स के रिेएक्शन

इस दौरान दिशा काफी ग्लैमरस लुक में नजर आईं। उन्होंने क्रॉप टॉप के साथ बैगी जींस और व्हाइट शूज पहन रखे थे। अब दिशा की यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। वहीं यूजर्स का कहना है कि सरकारी नियम सबके लिए एक जैसे ही हैं। फिल्मी सितारों को भी उसी नियम से होकर गुजरना पड़ता है जिससे आम पब्लिक गुजरते हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, 'कानून से उपर कुछ भी नहीं है।' वहीं कुछ लोगों ने दिशा को खूब ओवर एक्टिंग करने की वजह से ट्रोल भी किया। आपको बता दें ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी कई सेलेब्स को तो ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स न होने की वजह से लौटा तक दिया गया है।

 

दिशा पाटनी का वर्कफ्रंट

दिशा की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक 'एमएस धोनी' से की थी। इस फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत थे। अपने शानदार डेब्यू के बाद, दिशा ने कई फिल्मों में काम किया, जैसे 'मलंग', 'राधे', 'बागी 2', 'एक विलेन रिटर्न्स', आदि। इसके बाद दिशा जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' और प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन के साथ 'कल्कि 2898 AD' में नजर आएंगी।

और पढ़ें..

Animal New Song Hua Mai: रणबीर कपूर ने किया 14 साल छोटी हीरोइन संग लिपलॉक, हुआ वायरल

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar अक्षय खन्ना भी दिखाएंगे सनी देओल की बॉर्डर 2 में जलवा, कुछ ऐसा होगा रोल
130 CR के दो घर, लॉस एंजिल्स और लंदन में अपार्टमेंट, जॉन अब्राहम के पास अरबों की दौलत