अस्पताल में भर्ती की Fake खबर के बीच फैन्स से मिले अमिताभ बच्चन, देखने लायक था जलसा के बाहर नजारा

Amitabh Bachchan Meet Fans. अस्पताल में भर्ती होने की फेक खबर के बीच रविवार को अमिताभ बच्चन अपने बंगला जलसा के बाहर फैन्स से मिले। बता दें कि बिग बी हर रविवार अपने फैन्स से जरूर मिलते हैं और पिछले 42 साल से फैन्स से मिलने का उनका रूटीन चल रहा है।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी हेल्थ को लेकर उड़ी अफवाहों को फर्जी बताया है और रविवार को जलसा के बाहर फैन्स से मुलाकात की, जहां उनका जोश देखने लायक था। फैन्स के मुलाकात करने के दौरान वह काफी खुश और एनर्जेटिक नजर आए। फैन्स से मुलाकात वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह हुडी और ट्राउजर पहने स्माइल करते दिख रहे हैं। आपको बता दें कि हाल ही में खबर सामने आई थी कि उनके पैर में खून के थक्का जमने और ब्लॉकेज होने के कारण उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी। इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स उनके स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए लगातार सवाल कर रहे थे। हालांकि, यह खबर फेक निकली और बिग बी एकदम ठीक है।

अमिताभ बच्चन के अस्पताल में भर्ती होने की खबर

हाल ही में अमिताभ बच्चन को लेकर खबर आई थी कि उनकी कोकिलाबेन अस्पताल में एंजियोप्लास्टी हुई है। हालांकि, इस खबर के कुछ घंटे बाद ही बिग बी और उनके बेटे अभिषेक बच्चन को ठाणे के दादोजी कोंडादेव स्टेडियम में माझी मुंबई और टाइगर्स ऑफ कोलकाता के बीच इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) के फाइनल मैच में देखा गया था।

अमिताभ बच्चन ने बताया फेक न्यूज

अमिताभ बच्चन की एंजियोप्लास्टी की खबरों के कुछ ही घंटों बाद ही जब इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग के फाइनल मैच की फोटोज सामने आईं तो सब कुछ साफ हो गया। इन फोटोज में बिग बी खास अंदाज में नजर आए थे। मैच की फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी। इनमें देखा जा सकता है कि वह सचिन तेंदुलकर से बातचीत भी कर रहे हैं। एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्टेडियम से बाहर निकल रहे है और इसी दौरान भीड़ में से जब एक फैन ने उनकी तबीयत के बारे में पूछा तो उन्होंने हाथों से इशारा करते हुए इसे फेक बताया।

बिग बी का वर्कफ्रंट

बात अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की करें तो 2023 में वह फिल्म गणपत में नजर आए थे, जो सुपरफ्लॉप साबित हुई थी। 2024 में वह साउथ सुपरस्टार प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म कल्कि 2898 एडी में नजर आएंगे। वे एक तमिल फिल्म vettaiyan में भी नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें...

10 दिन में 100 Cr कमा पाई अजय देवगन की Shaitaan, बनी 2024 की तीसरी सौ करोड़ी फिल्म

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

शबनम शेख ने संगम में लगाई डुबकी, कहा- श्रीमद्भागवत गीता पढ़ना है...
RG Kar Case में संजय रॉय की सजा से संतुष्ट नहीं ममता बनर्जी, कहा- हमारे हाथ में होता तो...
Congress LIVE: डीपीसीसी कार्यालय में राजीव शुक्ला द्वारा प्रेस वार्ता
Kho Kho World Cup 2025 जीतने पर वुमन कैप्टन प्रियंका इंगले, 'माता-पिता को गर्व से झूमते देखा'
महाकुंभ में गोल्डन बाबा: 4 से 5 BMW की कीमत के बराबर पहनते हैं GOLD