'निशानची' का ट्रेलर देख Amitabh Bachchan ने किया एक काम, अनुराग कश्यप को लेकर भी कुछ कहा...

Published : Sep 04, 2025, 06:09 PM ISTUpdated : Sep 04, 2025, 06:19 PM IST
amitabh bachchan on nishanchi trailer

सार

अमिताभ बच्चन ने अनुराग कश्यप की ‘निशानची’ का ट्रेलर देख खूब तारीफ की है, फिल्म से ऐश्वर्या ठाकरे डेब्यू कर रहे हैं, मूवी 19 सितंबर को थिएटर में रिलीज़ होगी।

Amitabh Bachchan On Nishanchi Trailer: अनुराग कश्यप की फिल्म 'निशानची' का अवेटेड ट्रेलर बुधवार 3 सितंबर को लॉन्च हुआ था। वहीं इसके अगले दिन 4 सितंबर को मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने एक्स पर फिल्म की जमकर तारीफ की है। उन्होंने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, "मेरी ढेर सारी शुभकामनाएं।" अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित फ़िल्म निशानची में ऐश्वर्या ठाकरे और वेदिका पिंटो लीड रोल में हैं। फ़िल्म का ट्रेलर सभी को पसंद आ रहा है, अब अमिताभ बच्चन भी इस मूवी के फैन बन गए हैं। उन्होंने इसका ट्रेलर अपने अकाउंट से शेयर भी किया है। वहीं इस पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं, एक शख्स ने लिखा- अनुराग कश्यप पर्दे के पीछे के जादूगर हैं, जो सिर्फ़ अपने नाम के बल पर दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाते हैं। फिल्म का ट्रेलर बेहद शानदार लग रहा है। मैं इसे बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हूं।

 बाला साहेब ठाकरे की फैमिली की बेटी का डेब्यू

बाला साहेब ठाकरे के पोते ऐश्वर्या ठाकरे इस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं और ट्रेलर में वह बेहद कॉन्फीडेंट नज़र आ रहे हैं। फिल्म में ऐश्वर्या डबल भूमिका में नज़र आएंगी। वहीं वेदिका पिंटो भी बेहद इफेक्टिव रोल में हैं। "निशानची" का ट्रेलर देख दर्शकों ने इसे बेहतरीन देसी मसाला एंटरटेनर होगी।

ऐश्वर्या और वेदिका के अलावा, फिल्म में मोनिका पंवार, मोहम्मद जीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा भी हैं। कलाकारों के बारे में बात करते हुए, कश्यप ने कहा, "ऐश्वर्या, वेदिका, मोनिका, जीशान, कुमुद और फिल्म के हर एक कलाकार ने एक्टिंग ही नहीं की है, बल्कि इन किरदारों को जिया भी है। कहानी को लेकर उनका डेडीकेशन काबिले तारीफ है।
 


फुल एंटरटेनमेंट मसाली होगी निशानची

मूवी के बारे में आगे बात करते हुए, फिल्म मेकर ने कहा, "निशानची एक ऐसी कहानी है जिसे मैं सालों से अपने साथ लेकर चल रहा हूं। यह मेरी सबसे सिनेमाई फिल्म है, जिसके सेंटर में एक क्लासिक स्टोरी है, जिसमें इमोशन, विश्वासघात ( Betrayal ), एक्शन - वो सब कुछ है जो मुझे हिंदी फिल्मों में हमेशा से पसंद है। अमेज़न एमजीएम स्टूडियोज़ इंडिया के साथ काम करना बेहद शानदार रहा क्योंकि उन्होंने मुझ पर पूरा भरोसा किया।"
 

निशानची रिलीज़ की तारीख

निशांची 19 सितंबर, 2025 को थिएटर में रिलीज़ होने वाली है। इस ट्रेलर को देख गैंग्स ऑफ़ वासेपुर फ्रैंचाइज़ी की यादें ताजा हो रही हैं। इसमें जबरदस्त एक्शन सीन ने दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है। 
 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 6: रणवीर सिंह की फिल्म बनी कैश मशीन, अब 250 CR से निकली आगे
क्या Dhurandhar है रणवीर सिंह की सबसे बड़ी हिट? देखें 7 फिल्मों के वीकएंड आंकड़े