Amitabh Bachchan ने 50 CR का आलीशान बंगला किया गिफ्ट, 'प्रतीक्षा' रहा हमेशा दिल के करीब

अमिताभ बच्चन ने मुंबई में अपना पहला बंगला प्रतीक्षा अपनी बेटी श्वेता नंदा बच्चन को गिफ्ट कर दिया है। बिग बी अपने माता पिता के साथ इसी घर में रहते थे। ये बंगला उनके दिल के बेहद करीब है। 

Rupesh Sahu | Published : Nov 25, 2023 1:33 AM IST / Updated: Nov 25 2023, 12:18 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) ने अपना आलीशान बंगला प्रतीक्षा अपनी बेटी श्वेता नंदा को तोहफे में दिया है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, जैपकी (Zapkey) द्वारा एक्सेस किए गए संपत्ति दस्तावेजों से पता चला है कि अमिताभ बच्चन ने श्वेता को जुहू स्थित 890.47 वर्ग मीटर और 674 वर्ग मीटर आकार के दो प्लॉट गिफ्ट किए हैं। ।

अमिताभ बच्चन ने बेटी के नाम लिखा दानपत्र

Latest Videos

कथित तौर पर, प्रतीक्षा का गिफ्ट डॉक्युमेंट ( दान पत्र) 8 नवंबर को एग्ज्यूक्यूट किया गया था। इसके लिए, अमिताभ बच्चन ने कथित तौर पर 50.65 लाख रुपये का स्टांप शुल्क पे किया था। दस्तावेज़ से पता चला कि दोनों प्लॉट विट्ठल नगर सहकारी हाउसिंग सोसाइटी लिमिटेड का पार्ट हैं। जैसा कि रिपोर्ट किया गया है, दस्तावेज़ में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को दानकर्ता के रूप में दिखाया गया है, और श्वेता नंदा को वेनीफीशरी के रूप में दिखाया गया है। पोर्टल ने आगे बताया कि उन्होंने कंफर्मेशन के लिए अमिताभ के सेक्रेटरी को मैसेज भेजा था, लेकिन कोई रिप्लाई नहीं मिला।

 

अमिताभ बच्चन ने क्यों रखा इसका नाम प्रतीक्षा 

अपने गेम शो, कौन बनेगा करोड़पति के एक एपिसोड में, अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया कि उनके पिता डॉ. हरिवंशराय बच्चन ने अपने बंगले का नाम प्रतीक्षा रखा था। इसका जिक्र उनके पिता की कविता में है जिसमें कहा गया है 'स्वागत सबके लिए यहां पर नहीं किसी के लिए प्रतीक्षा' (यहां सभी का स्वागत है, लेकिन किसी का इंतजार नहीं है।

बाबू जी के साथ जुड़ी सुनहरी यादें 

प्रतीक्षा जुहू में अमिताभ बच्चन का पहला बंगला था, जहां वे अपने माता-पिता - मां तेजी और पिता, कवि हरिवंश राय बच्चन के साथ रहते थे। अमिताभ हमेशा से अपने बाबूजी को लेकर इमोशनल हो जाते हैं। 


ये भी पढ़ें-

रिलीज से पहले ही दो देशों में बैन हुई साउथ की ये फिल्म, चौंकाने वाली है वजह

350 Cr की फिल्म के सेट पर हादसा, शूटिंग के दौरान लीड एक्टर को लगी गंभीर चोट

Share this article
click me!

Latest Videos

'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts