'Animal' ने बढ़ाई रणबीर कपूर की डिमांड, इस इंडस्ट्री से मिल रहे बड़े ऑफर

Published : Nov 24, 2023, 08:24 PM IST
Animal trailer

सार

एनिमल मूवी में रणबीर कपूर की दमदार एक्टिंग ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री को भी अपना मुरीद बना लिया है। तेलगू- तमिल के कई फिल्म मेकर बड़े ऑफर लेकर  एक्टर के पास पहुंचे हैं।  

एंटरटेनमेंट डेस्क । संदीप रेड्डी बागा की एक्शन मूवी एनिमल का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। रणबीर कपूर की धांसू एक्टिंग ने फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है। वहीं अब साउथ के बड़े - बड़े प्रोड्यूसर, डायरेक्टर भी आरके के साथ काम करने केलिए लाइन लगा रहे हैं। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर के पास साउथ के कई फिल्म मेकर एक्टर के पास अपने ऑफर लेकर आए हैं।

साउथ भी हुआ रणबीर कपूर का फैन

जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के निर्माता और निर्देशक बड़े बजट के फिल्म प्रपोज़ल के साथ रणबीर के पास पहुंचे हैं। तमिलनाडु के एक फिल्म मेकर ने रणबीर को ऑफर दिया है । वहीं एक तेलुगु निर्माता, जो एक बड़ी फिल्म पर काम कर रहे हैं, उन्होंने भी रणबीर को अपनी फिल्म के लिए कई तरह के ऑप्शन एक्टर को दिए हैं।

साउथ प्रोड्यूसर ने हिंदी फिल्म बनाने दिया ऑफर

तमिलनाडु में गैंगस्टर फिल्में बनाने के लिए जाने जाने वाले एक फिल्म प्रोड्यूसर ने रणबीर से एक प्रोजेक्ट के लिए संपर्क किया है। वह ये मूवी हिंदी में बनाने के इच्छुक हैं। वहीं रणबीर को भी ये ऑफर पसंद आया है, वह बतौर एक्टर- डायरेक्टर के रूप में इस फिल्म निर्माता के साथ काम करने के तैयार हैं। यह दो हीरो वाली फिल्म है, जिसमें साउथ और बॉलावुड से एक्टर होंगे। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि फिल्म फिलहाल स्क्रिप्टिंग स्टेज में है।

तेलगू फिल्म इंडस्ट्री से मिला बड़ा ऑफर

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि एक तेलुगु फिल्म मेकर जो भारत की सबसे बड़े बजट की फिल्म बना रहा है, उसने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के लगभग सभी टॉप डायरेक्टर के साथ काम किया है, वह भी रणबीर के पास बुफे लेकर गया था । रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि रणबीर ने अभी तक इन प्रपोज़ल के लिए अपनी कंपर्मेशन नहीं दी है।

तो आलिया के हाथों पिट जाते रणबीर कपूर !

प्रेस मीट के दौरान रणबीर कपूर ने खुलासा किया कि अपने टफ किरदारों को निभाने के बाद, ऑरिजनल रणबीर कपूर के तौर पर ही घर लौटना पसंद करते हैं। अपना तर्क समझाते हुए उन्होंने कहा, "मैं एक अलग इंसान हूं। मैं अपने किरदार को कभी घर नहीं लाता। यह मेरी फैमिली के लिए ठीक नहीं है। अगर मैं घर पर इस तरह पेश आता हूं, तो मेरी पत्नी शायद मुझे पीट देती।"

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें