सलमान खान ने 25 साल से बाहर क्यों नहीं किया डिनर, एक्टर ने खुद बताई पूरी सच्चाई

Published : Nov 24, 2023, 04:42 PM IST
Salman Khan

सार

सलमान खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने 25 साल से बाहर डिनर नहीं किया है। अब सलमान की यह बात सुनकर फैंस शॉक रह गए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने कहा कि वो 25-26 सालों से किसी भी होटल में डिनर करने नहीं गए हैं। सलमान खान बहुत ही सिंपल जिंदगी जीते हैं। वो केवल तभी बाहर निकलते हैं जब उन्हें अपनी फिल्मों का प्रमोशन करना होता है या शूटिंग करनी होती है। वहीं वो अपनी पर्सनल लाइफ में क्या करते हैं, क्या खाते हैं यह सारी चीजें एक मिस्ट्री है।

सलमान ने 25-26 साल से बाहर नहीं किया है डिनर

सलमान ने कहा, 'मैं पिछले 25-26 साल या शायद उससे भी ज्यादा समय से घर से बाहर निकलकर डिनर के लिए नहीं गया हूं। जब मुझे शूटिंग करनी होती है तो मैं ट्रैवल करता हूं। मेरा आउटडोर मोमेंट सिर्फ तब होता है जब मैं अपने लॉन में बैठता हूं या फिर फार्म जाता हूं। मेरी ट्रैवलिंग घर, शूटिंग, होटल, एयरपोर्ट, घर और फिर जिम तक है। मैं अपने परिवार से ज्यादा अपने स्टाफ के साथ समय बिताता हूं। मैं खरीदारी करने भी नहीं जाता। मैं कभी-कभी अपनी मां के साथ बाहर जाता हूं। हम दोनों पास के किसी रेस्टोरेंट जाते हैं और कॉफी पी लेते हैं।

सलमान खान का वर्कफ्रंट

सलमान खान को आखिरी बार फिल्म 'टाइगर 3' में देखा गया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। अब सलमान खान जल्द ही 'टाइगर वर्सेस पठान' और करण जौहर की नई फिल्म की शूटिंग करेंगे। इसे विष्णु वर्धन डायरेक्ट करेंगे। फिल्म में सलमान पैरामिलिट्री अफसर के रोल में नजर आएंगे।

और पढ़ें..

मना किया, छुड़ाने की कोशिश की फिर भी समर्थ जुरेल ने ईशा मालवीय को कसकर पकड़ किया KISS

फिल्ममेकर राजकुमार कोहली का हार्ट अटैक से निधन, 93 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?