
एंटरटेनमेंट डेस्क । बॉलीवुड सॉन्ग पूरे दुनिया में सुने जाते हैं। वहीं अरिजीत सिंह तो इस समय सिंगिंग की दुनिया में छाए हुए हैं। उनकी आवाज़ में हर गाना हिट हो रहा है। इससे पहले, शाहरुख खान-स्टारर जवान का चालेया ( Chaleya ) सुपरहिट हुआ था । वहीं अब शाहरुख खान पर पिक्चराइज अरिजीत सिंह का एक और गाना पिछले 24 घंटों में दुनिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला यूट्यूब वीडियो बन गया है।
लुट पुट गया ने बनाया व्यूज का रिकॉर्ड
डंकी फिल्म के नए सॉन्ग लुट पुट गया ( Lutt Putt Gaya ) को बीते दिन रिलीज़ किया गया था । ये गाना अब दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। महज 24 घंटों में इस सॉन्ग को 31 मिलियन व्यूज मिल गए हैं। राजकुमार हिरानी की फिल्म का ये गाना पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला यूट्यूब वीडियो बन गया है। फैंस ने ट्विटर पर AskSRK सेशन के दौरान गाने को लेकर अपना एक्साइटमेंट भी शेयर किया है।
गाने में शाहरुख खान को तापसी पन्नू के लिए दिल खोल कर नाचते और अपने प्यार का इजहार करते हुए दिखाया गया है। सॉन्ग की मेलोडी ने तो जैसे फैंस के मन को छू लिया है। वहीं शाहरुख के एनर्जी वाले डांस मूव्स ने गाने को दर्शकों के बीच सुपरहिट बना दिया।
शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर लिखी दिल की बात
अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर, शाहरुख ने गाने को एक कैप्शन दिया, "अगर डांस में इससे ज्यादा छलांग लगता तो उड़ ही जाता ( Agar dance mein isse zyaada chhalaang lagata toh udd hi jaata) । मुझे उम्मीद है कि ये रोमांस @तापसी और आपके दिलों में भी जरूर टेंट लगाएगा। @arigitसिंह, आपकी आवाज एक बार फिर प्यारी लग रही है।
डंकी की रिलीज़
डंकी में शाहरुख खान के साथ बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर जैसे कलाकार शामिल हैं। JIO स्टूडियोज़, रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स की पेशकश इस मूवी को राजकुमार हिरानी और गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है। अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों की लिखी डंकी एक क्रिसमस पर रिलीज़ के लिए तैयार है। जो 21 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में आएगी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।