राजकुमार कोहली ने भारत में नागिन का बदला जैसे सबसे पसंद किए जाने वाले टॉपिक पर फिल्म बनाई थी । इसमें उस समय की एडवांस टेक्नालॉजी का इस्तेमाल किया गया था । भारी भरकम बजट वाली ये फिल्म सुपर फ्लॉप हो गई थी ।
एंटरेटनमेंट डेस्क । बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर और फिल्म मेकर राजकुमार कोहली का हार्टअटैक की वजह से निधन हो गया है। उन्होंने 1976 में नागिन फिल्म बनाई थी, जिसने कई रिकॉर्ड तोड़े थे । इसके बाद इसी की स्टोरी को बेस बनाकर उन्होंने जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी (Jaani Dushman: Ek Anokhi Kahani ) फिल्म बनाई थी । बड़े बजट की ये फिल्म कोहली की उम्मीद के विपरीत थिएटर में डिजास्टर साबित हुई थी।
बॉलीवुड इतिहास की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी को शुमार किया जाता है। इसमें 8 बड़े स्टार्स थे, बेहद शानदार VFX का इस्तेमाल किया गया था । बावजूद इसके थिएटर में ये फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी । हालांकि टीवी पर आने के बाद इस बेहतरीन रिस्पांस मिला है।
जानी दुश्मन के VFX ने दी हॉलीवुड फिल्मों को टक्कर
बॉलीवुड फिल्मों का VFX हॉलीवुड फिल्मों से मुकाबला नहीं कर पाता है, हालांकि तकरीबन 20 साल पहले रिलीज़ हुई जानी दुश्मन के वीएफएक्स को हॉलीवुड मूवी से बेहतर बताया गया था । राजकुमार कोहली ने भारत में पसंद किए जाने वाले टॉपिक पर फिल्म बनाई थी । इसमें एडवांस टेक्नालॉजी का इस्तेमाल किया गया था । बावजूद इसके थिएटर में दर्शकों ने इस पूरी तरह से नकार दिया था। ये एक बड़ी डिजास्टर फिल्म साबित हुई थी ।
बॉलीवुड की सबसे बड़ी फ्लॉप में हुई शुमार
जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी 2002 में रिलीज हुई थी । इसमें अरमान कोहली और मनीषा कोइराला लीड रोल में थे, इस फिल्म में उस समय के कई दूसरे बड़े सितारे थे, जिनमें सनी देओल, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी (Sunny Deol, Akshay Kumar, Suniel Shetty), आफताब शिवदासानी, अरशद वारसी, आदित्य पंचोली, रंभा और सिंगर सोनू निगम ( Aftab Shivadasani, Arshad Warsi, Aditya Pancholi, Rambha, Sonu Nigam) भी शामिल थे। ये फिल्म सुनील दत्त फेम नागिन की कहानी ( स्नेक रिवेंज ) से इंस्पायर थी ।
जानी दुश्मन का क्रिटिक्स ने बिगाड़ा खेल
रिलीज होने पर, इस फिल्म की क्रिटिक्स ने जमकर आलोचना की थी । इसे अब तक की सबसे खराब फिल्मों में शुमार किया गया था । हालांकि इसके वीएफएक्स को तारीफें भी मिली थी। फिल्म के कई सीन उस समय किसी भी बॉलीवुड फिल्मों में फिल्माए गए बेहतरीन दृश्यों में शुमार थे। बाद में कई लोगों ने इसमें भी वीएफएक्स आइडिया चुराने का आरोप लगाया था ।
जानी दुश्मन का कुल कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस पर, जानी दुश्मन ने बेहतरीन शुरुआत की थी, पहले दिन इस मूवी ने 1.35 करोड़ रुपये की कमाई की, जो उस समय एक बेहतरीन कलेक्शन माना जाता था। भारत में पहले वीकएंड इसकी कमाई 4 करोड़ रुपये थी। लेकिन इसके बाद फिल्म को क्रिटिक्स के रिव्यू ने खेल बिगाड़ दिया था । फिल्म ने डोमेस्टिक लेवल पर केवल महज़ 10.7 करोड़ रुपये की थी। दुनिया भर में कुल 18 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। इसके प्रोडक्शन बजट और वीएफएक्स पर किए गए भारी- भरकम खर्च को देखते हुए इसे बॉलीवुड हिस्ट्री इतिहास की सबसे बड़ी फ्लॉप में शामिल किया जाता है।
जानी दुश्मन को ओटीटी पर किया गया पसंद
पिछले कुछ वर्षों में, जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी को टीवी पर कई बार दिखाया गया है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में गजब का एक्साइटमेंट देखने को मिला है। ये फिल्म टीवी, ओटीटी पर शानदार टीआरपी बटोरती है।
ये भी पढ़ें -
PM को 'पनौती' कहने वालों पर भड़कीं कंगना रनौत, फटकार लगाते हुए कही ये बात
'डंकी' का पहला गाना रिलीज, शाहरुख खान-तापसी पन्नू की केमिस्ट्री ने जीता फैंस का दिल-Watch Video