कुछ लोगों का कहना है कि पीएम मोदी की वजह से टीम इंडिया हार गई। यहां तक की लोगों ने उन्हें पनौती तक कह दिया। ऐसे में कंगना रनौत ने ट्रोलर्स को जमकर खरी खोटी सुनाई।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। इस बीच उन्होंने फिर कुछ ऐसा किया है, जिससे वो चर्चा में आ गई हैं। दरअसल क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ था। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले को देखने के लिए पीएम मोदी भी पहुंचे थे। ऐसे में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से हार गई। इस वजह से लोग पीएम मोदी को ट्रोल करने लगे। लोगों का कहना है कि टीम इंडिया पीएम मोदी के जाने से हारी। वहीं कुछ लोग तो पीएम मोदी को टीम इंडिया के लिए पनौती तक कहने लगे। अब यह सुनकर कंगना रनौत आग बबूला हो गईं और सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने ट्रोलर्स की क्लास लगा दी।
कंगना रनौत ने की पीएम मोदी की तारीफ
कंगना रनौत ने अपने पोस्ट में लिखा, 'जो लोग पीएम को पनौती जैसे नामों से बुलाते हैं, तो मैं आपको कुछ फैक्ट बता दूं, वो उन दुर्लभ राजनीतिक दिग्गजों में से एक हैं जो कभी अपने पूरे जीवन में एक चुनाव तक नहीं हारे। वो जो कुछ भी छूते हैं वो सोना बन जाता है, उनके शासन में गुजरात सबसे तेजी से बढ़ने वाला राज्य बन गया और अब भी है। भारत की इकोनॉमी अभी 4 ट्रिलियन तक पहुंच गई है, यहां तक कि राजनीति में भी इस तरह के नाम से बदनाम करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।' अब कंगना का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
कंगना रनौत का वर्कफ्रंट
कंगना रनौत को पिछले कई सालों से सिर्फ और सिर्फ फ्लॉप फिल्में में ही देखा गया है। अगर 'मणिकर्णिका' को हटा दिया जाए, तो साल 2015 के बाद से ही कंगना बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ फ्लॉप फिल्में ही दे रही हैं। उनकी आखिरी हिट फिल्म साल 2015 में आई 'तनु वेड्स मनु' थी। आपको बता दें कंगना को आखिरी बार फिल्म 'तेजस' में देखा गया था। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी।
और पढ़ें..