'डंकी' का पहला गाना रिलीज, शाहरुख खान-तापसी पन्नू की केमिस्ट्री ने जीता फैंस का दिल-Watch Video

Published : Nov 22, 2023, 03:27 PM ISTUpdated : Nov 22, 2023, 04:12 PM IST
dunki First song is released

सार

शाहरुख खान-तापसी पन्नू की फिल्म 'डंकी' का पहला गाना रिलीज हो गया। अब इस सॉन्ग को देखकर फैंस को उनकी केमिस्ट्री खूब पसंद आ रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और तापसी पन्नू की मच अवेटेड फिल्म 'डंकी' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म के मेकर्स ने इसका पहला सॉन्ग 'लुट पुट गया' रिलीज कर दिया है। इसमें शाहरुख (हार्डी) और तापसी पन्नू (मनु) के रूप में नजर आ रहे हैं। इस गाने में हार्डी (शाहरुख खान) की जिंदगी के उस समय को दिखाया जा रहा है, जिसमें उसे मनु (तापसी पन्नू) से प्यार हो जाता है।

अरिजीत सिंह ने अपनी मैजिकल आवाज में गाया 'लुट पुट गया'

फिल्म 'डंकी' के सॉन्ग 'लुट पुट गया' में शाहरुख खान, तापसी पन्नू के आगे-पीछे मंडराते नजर आ रहे हैं। इसमें शाहरुख इसमें देसी कुर्ता पजामा पहने हुए नजर आ रहे हैं। वही तापसी सलवार सूट में हैं दिखाई दे रही हैं। अब इस सॉन्ग को देखने के बाद फैंस को तापसी और शाहरुख की केमिस्ट्री बहुत अच्छी लग रही है। अब इस गाने के रिलीज होते है 'डंकी' सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं लोगों का कहना है कि इस गाने में शाहरुख खान का लुक उनकी फिल्म 'फैन' और 'जीरो' के लुक से काफी मेल खा रहा है।

आपको बता दें इस गाने को प्रीतम द्वारा कंपोज किया गया हैं और लिरिक्स स्वानंद किरकिरे और आईपी सिंह द्वारा लिखे गए हैं। वहीं अरिजीत सिंह ने इसे अपनी मैजिकल आवाज में गाया है।

100 करोड़ के बजट में बनी है 'डंकी'

फिल्म 'डंकी' का डायरेक्शन राजकुमार हिरानी ने किया है, साथ ही उन्होंने अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों के साथ स्क्रीनप्ले भी लिखा है। फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने फिल्म 'डंकी' को 100 करोड़ के बजट में तैयार किया है। बता दें कि हिरानी के साथ शाहरुख खान की ये पहली फिल्म है। इस फिल्म में शाहरुख-तापसी के साथ बोमन ईरानी, दीया मिर्जा, धर्मेंद्र, सतीश शाह, परीक्षित साहनी है। वहीं, विक्की कौशल लीड रोल में हैं।

और पढ़ें...

जानिए कब रिलीज होगा 'डंकी' का पहला गाना, शाहरुख खान ने ऐसे की अनाउंसमेंट

PREV

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें