अस्पताल में भर्ती हुईं भूमि पेडनेकर, हाल देख फैंस कर रहे स्पीडी रिकवरी की कामना

भूमि पेडनेकर ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए खुलासा किया है कि वो इस समय अस्पताल में भर्ती हैं। अब इस खबर को सुनने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की तबीयत खराब है और इस वजह से वो हॉस्पिटल में एडमिट हैं। दरअसल भूमि ने सोशल मीडिया पर हॉस्पिटल से अपनी कुछ सेल्फी शेयर की है, जिसमें वो हॉस्पिटल के बेड पर लेटी हुई नजर आ रही हैं। इन फोटोज को शेयर कर भूमि ने बताया कि उन्हें डेंगू हो गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आखिरकार 8 दिनों के बाद आज सुबह उन्हें अच्छा महसूस हो रहा है।

भूमि पेडनेकर कही यह बात

Latest Videos

भूमि ने इस पोस्ट को शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘एक डेंगू के मच्छर ने मुझे 8 दिन का जबरदस्त टॉर्चर दिया, लेकिन आज जब मैं उठी तो मुझे काफी अच्छा महसूस हुआ और मुझे इस खुशी में एक सेल्फी लेनी पड़ी। दोस्तों सावधान रहें, क्योंकि पिछले कुछ दिन मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत मुश्किल भरे रहे। इस समय मच्छर भगाने वाली दवाएं बहुत जरूरी हैं। इसके साथ ही आप लोग अपनी इम्यूनिटी का भी पूरा ख्याल रखें। मेरे जानने वाले बहुत से लोगों को हाल ही में डेंगू हुआ है। एक इनविजिबल वायरस ने हालत खराब कर दी है। मेरी इतनी अच्छी केयर करने के लिए मैं अपने डॉक्टर्स को धन्यवाद कहना चाहूंगी। नर्सिंग, किचन और सफाई कर्मचारियों को बहुत-बहुत थैंक्यू कहना चाहूंगी, क्योंकि उन्होंने बहुत मदद की।’

 

लोग कर रहे भूमि के जल्द ठीक होने की कामना

अब भूमि के इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक भूमि के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। नेहा धूपिया ने लिखा, ' आप जल्द बेहतर महसूस करें भूमि महसूस।' करण बुलानी ने कहा, "मैम कृपया अपना ध्यान रखें।' वहीं उनके एक फैन ने लिखा, 'आपकी मुस्कुराहट बहुत अच्छी है। हम आपके ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं।'

आपको बता दें भूमि को हाल ही में अर्जुन कपूर के साथ ‘द लेडी किलर’ में देखा गया था। हालांकि यह फिल्म भूमि के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी।

और पढ़ें..

अनन्या पांडे हो चुकी हैं बॉडी शेमिंग का शिकार, बोलीं- ‘आज भी इनसिक्योर महसूस...’

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM