अस्पताल में भर्ती हुईं भूमि पेडनेकर, हाल देख फैंस कर रहे स्पीडी रिकवरी की कामना

Published : Nov 22, 2023, 03:01 PM IST
Bhumi Pednekar

सार

भूमि पेडनेकर ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए खुलासा किया है कि वो इस समय अस्पताल में भर्ती हैं। अब इस खबर को सुनने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की तबीयत खराब है और इस वजह से वो हॉस्पिटल में एडमिट हैं। दरअसल भूमि ने सोशल मीडिया पर हॉस्पिटल से अपनी कुछ सेल्फी शेयर की है, जिसमें वो हॉस्पिटल के बेड पर लेटी हुई नजर आ रही हैं। इन फोटोज को शेयर कर भूमि ने बताया कि उन्हें डेंगू हो गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आखिरकार 8 दिनों के बाद आज सुबह उन्हें अच्छा महसूस हो रहा है।

भूमि पेडनेकर कही यह बात

भूमि ने इस पोस्ट को शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘एक डेंगू के मच्छर ने मुझे 8 दिन का जबरदस्त टॉर्चर दिया, लेकिन आज जब मैं उठी तो मुझे काफी अच्छा महसूस हुआ और मुझे इस खुशी में एक सेल्फी लेनी पड़ी। दोस्तों सावधान रहें, क्योंकि पिछले कुछ दिन मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत मुश्किल भरे रहे। इस समय मच्छर भगाने वाली दवाएं बहुत जरूरी हैं। इसके साथ ही आप लोग अपनी इम्यूनिटी का भी पूरा ख्याल रखें। मेरे जानने वाले बहुत से लोगों को हाल ही में डेंगू हुआ है। एक इनविजिबल वायरस ने हालत खराब कर दी है। मेरी इतनी अच्छी केयर करने के लिए मैं अपने डॉक्टर्स को धन्यवाद कहना चाहूंगी। नर्सिंग, किचन और सफाई कर्मचारियों को बहुत-बहुत थैंक्यू कहना चाहूंगी, क्योंकि उन्होंने बहुत मदद की।’

 

लोग कर रहे भूमि के जल्द ठीक होने की कामना

अब भूमि के इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक भूमि के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। नेहा धूपिया ने लिखा, ' आप जल्द बेहतर महसूस करें भूमि महसूस।' करण बुलानी ने कहा, "मैम कृपया अपना ध्यान रखें।' वहीं उनके एक फैन ने लिखा, 'आपकी मुस्कुराहट बहुत अच्छी है। हम आपके ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं।'

आपको बता दें भूमि को हाल ही में अर्जुन कपूर के साथ ‘द लेडी किलर’ में देखा गया था। हालांकि यह फिल्म भूमि के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी।

और पढ़ें..

अनन्या पांडे हो चुकी हैं बॉडी शेमिंग का शिकार, बोलीं- ‘आज भी इनसिक्योर महसूस...’

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

आमिर खान को उनके ही बॉडीगार्ड्स ने ऑफिस से निकाला, सुनील ग्रोवर की धमाकेदार कॉमेडी का VIDEO
Mardaani 3 Villain: कौन है मर्दानी 3 की ये खूंखार 'अम्मा', जो भिड़ेगी रानी मुखर्जी