जानिए कब रिलीज होगा 'डंकी' का पहला गाना, शाहरुख खान ने ऐसे की अनाउंसमेंट

सार

शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि फिल्म के मेकर्स इसका 'डंकी: ड्रॉप 2' से फिल्म का पहला गाना रिलीज करने वाले हैं। इस खबर को सुनते ही फैंस की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार शाहरुख खान और तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म 'डंकी' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में शाहरुख खान के बर्थडे पर मेकर्स ने फिल्म का 'डंकी: ड्रॉप 1' रिलीज किया था, जिसमें शाहरुख का लुक एकदम डिफरेंट नजर आ रहा था।

वहीं अब शाहरुख खान ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि 22 नवंबर को 'डंकी: ड्रॉप 2' से फिल्म का पहला गाना 'लुट पुट गया' रिलीज किया जाएगा। आपको बता दें ये फिल्म का पहला गाना होगा, जिसे शाहरुख (हार्डी) और तापसी पन्नू (मनु) पर फिल्माया गया है।

Latest Videos

शाहरुख खान ने शेयर किया 'डंकी' का नया पोस्टर

इस गाने के रिलीज होने से पहले शाहरुख खान ने इसका पोस्टर शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया है कि शाहरुख खान और तापसी पन्नू एक साथ नजर आ रहे हैं। इसे शेयर कर उन्होंने लिखा, ‘तेरे दिल में टेंट लगाऊंगा तेरे इश्क में गोते खाऊंगा मैं तो गया... लुट पुट गया। प्यार के सफर के 30 दिन’

 

अब इस पोस्ट को देखने के बाद शाहरुख खान के फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। जहां एक फैन ने लिखा, 'इस चार्टबस्टर का इंतजार है।' दूसरे ने लिखा, 'एसआरके + अरिजीत सिंह + प्रीतम कॉम्बो फिर से। यह गाना धमाकेदार होने वाला है। इसकी रिलीज का इंतजार नहीं कर सकता।'

क्रिसमस 2023 पर रिलीज होगी फिल्म

फिल्म 'डंकी' का डायरेक्शन राजकुमार हिरानी ने किया है, साथ ही उन्होंने अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों के साथ स्क्रीनप्ले भी लिखा है। फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने फिल्म 'डंकी' को 100 करोड़ के बजट में तैयार किया है। बता दें कि हिरानी के साथ शाहरुख खान की ये पहली फिल्म है। इस फिल्म में शाहरुख-तापसी के साथ बोमन ईरानी, दीया मिर्जा, धर्मेंद्र, सतीश शाह, परीक्षित साहनी है। वहीं, विक्की कौशल लीड रोल में हैं।

और पढ़ें..

वाहियात हरकतों पर उतरी अंकिता लोखंडे, आपा खो पति को मारी चप्पल, BB 17 के घर में मचा कोहराम

Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts