शाहरुख खान की Dunki की रिलीज़ पर अपडेट, 'दिल में टेंट लगाउंगा' सॉन्ग इस दिन होगा रिलीज

Published : Nov 21, 2023, 08:51 PM IST
Aquaman and The Lost Kingdom Clash With Dunki

सार

शाहरुख खान ने डंकी: ड्रॉप 2 की एक झलक शेयर करते हुए एक नया पोस्टर भी अन्वील किया है। वहीं इसके पहले गाने 'लुट पुट गया' की रिलीज़ डेट भी शेयर की है। इसे शाहरुख (हार्डी) और तापसी (मनु) पर फिल्माया गया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क,Dunki first song Lutt Putt Gaya । राजकुमार हिरानी ( Rajkumar Hirani ) की डंकी ( Dunki ) को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ता जा रहा है। वहीं 21 नवंबर को शाहरुख खान ने डंकी: ड्रॉप 2 की झलक शेयर करते हुए इसका एक पोस्टर अन्वील किया है।

शाहरुख खान ने डंकी: ड्रॉप 2 की एक झलक शेयर करते हुए एक नया पोस्टर भी अन्वील किया है। वहीं इसके पहले गाने 'लुट पुट गया' की रिलीज़ डेट भी शेयर की है। इसे शाहरुख (हार्डी) और तापसी (मनु) पर फिल्माया गया है।

क्रिसमस पर रिलीज होगी शाहरुख खान की डंकी

डंकी का नया पोस्टर उनकी ऑन-स्क्रीन का स्नैपशॉट पेश कर रहा है। इसमें शाहरुख और तापसी के रोमांटिक केमिस्ट्री के साथ कॉमेडी का पुट भी दिख रहा है। तो हार्डी और मनु के बीच लव स्टोरी देखने का वक्त नजदीक है। इस क्रिसमस वे आपको एक अलग दुनिया में ले जाने के लिए तैयार है ।

 

 

 

सीक्वेंस के साथ हो रहा डंकी का प्रमोशन

मेकर्स ने सबसे पहले इस फिल्म की पहली वीडियो यूनिट डंकी ड्रॉप 1 रिलीज़ किया था । फैंस इसको देखकर बेहद एक्साइटेड हो गए थे। इसके बाद, प्रोड्यूसर ने पोस्टर जारी किए हैं। जिससे दर्शकों को इसके बारे में हिंट मिलता हुए दिख रहा है। इसकी कहानी प्यार, दोस्ती और घर से जुड़ी पुरानी यादों से भरी है। वहीं अब, मेकर 22 नवंबर को डंकी ड्रॉप 2, लूट पुट गया के साथ इसकी म्यूजिक जर्नी शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं!

डंकी की स्टारकास्ट

डंकी में शाहरुख खान के साथ बोमन ईरानी, ​​तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर ने अहम किरदार निभाए हैं । JIO स्टूडियोज़, रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स की पेशकश इस मूवी को राजकुमार हिरानी और गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है । मूवी को अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों ने लिखा है। डंकी 21 दिसंबर 2023 को रिलीज़ होने वाली है।

 

PREV

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें