54th IFFI: ओपनिंग सेरेमनी में हुआ माधुरी दीक्षित का सम्मान, सारा अली खान की फिल्म का फर्स्ट लुक OUT

54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया यानी IFFI के दौरान सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' का फर्स्ट लुक जारी किया गया। वहीं, माधुरी दीक्षित को भारतीय सिनेमा में अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया का उद्घाटन सोमवार शाम पणजी, गोवा के श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में किया गया। इस मौके पर केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर मौजूद रहे। उनके साथ सनी देओल, शाहिद कपूर, श्रिया सरन, श्रेया घोषाल, दिव्या दत्ता, खुशबू सुंदर, करन जौहर, माधुरी दीक्षित, नुसरत भरूचा, अपारशक्ति खुराना और शेखर कपूर समेत एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुडी कई हस्तियां भी IFFI की ओपनिंग सेरेमनी में नजर आईं। सभी सेलेब्स ने रेड कार्पेट पर वॉक भी किया।

IFFI में कई सेलेब्स ने किया परफॉर्म

Latest Videos

IFFI की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों का परफॉर्मेंस देखने को मिला। शुरुआत खलासी गाने पर शानदार परफॉर्मेंस के साथ हुई। 

 

फिर माधुरी दीक्षित ने 'ओ रे पिया' जैसे गानों पर डांस परफॉर्म कर वहां मौजूद ऑडियंस का दिल जीता। वहीं, नुसरत भरूचा ने स्टेज पर अपने जबर्दस्त डांस मूव्स से आग लगा दी।

 

 

 

इन फिल्मों का फर्स्ट लुक IFFI में आउट

IFFI की ओपनिंग सेरेमनी में सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' का फर्स्ट लुक रिवील किया गया। यह अमेजन प्राइम वीडियो की ओरिजिनल फिल्म है, जिसे जल्दी ही रिलीज किया जाएगा। पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'कड़क सिंह' और विजय सेतुपति की फिल्म 'गांधी टॉक' का फर्स्ट लुक भी फेस्टिवल के दौरान जारी किया जाएगा।

 

 

IFFI में इन सेलेब्स का हुआ सम्मान

IFFI की ओपनिंग सेरेमनी में एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को भारतीय सिनेमा में उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया। उनके अलावा IFFI के जूरी मेंबर्स का भी सम्मान किया गया। केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस मौके पर अमेरिकी एक्टर माइकल डगलस की तारीफ़ की और उनके लिए सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड की घोषणा की।

 

 

9 दिन तक चलेगा IFFI

20 नवम्बर को शुरू हुआ 54वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया 9 दिन तक चलेगा। फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी को अभिनेता अपारशक्ति खुराना और एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने होस्ट किया। 9 दिन तक कई भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। फेस्टिवल की क्लोजिंग सेरेमनी 28 नवम्बर को होगी, जिसमें आयुष्मान खुराना और अमित त्रिवेदी परफॉर्मेंस देंगे।

और पढ़ें…

कौन है ये मिस्ट्री गर्ल, जो World Cup Final मैच में स्क्रीन पर छाई रही

किसने खाई सलमान खान को बर्बाद करने की कसम? जानिए क्या है पूरा माजरा

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute