Hindi

कौन है ये मिस्ट्री गर्ल, जो World Cup Final मैच में स्क्रीन पर छाई रही

Hindi

वर्ल्डकप फाइनल के दौरान दिखी मिस्ट्री गर्ल

रविवार को हुए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट वर्ल्डकप के फाइनल मैच में एक लड़की ने सबका ध्यान खींचा, जो बार-बार स्क्रीन पर दिखाई जा रही थी।

Image credits: Instagram
Hindi

आखिर कौन है यह मिस्ट्री गर्ल, जिसने लूटे दिल

वर्ल्डकप फाइनल मैच के दौरान ब्लू टी-शर्ट्स पहने फैन्स के बीच व्हाइट टी-शर्ट में बार-बार नजर आ रही इस लड़की का नाम प्रकृति मिश्रा है।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रकृति मिश्रा ने शेयर किया वर्ल्डकप का वीडियो

प्रकृति मिश्रा ने वर्ल्डकप के दौरान टीवी स्क्रीन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें भारतीय बल्लेबाजों को चीयर करते देखा जा सकता है।

Credits: Instagram
Hindi

प्रकृति मिश्रा ने लिखा मजेदार कैप्शन

प्रक्रति ने लिखा- मैं वर्ल्डकप देख रही थी तो पता चला कि मेरे सभी Ex मुझे देख रहे थे।" उन्होंने वीडियो के ऊपर लिखा है, "काश मेरा BF कैमरामैन जैसा होता। बेहद फोकस्ड, बेहद डेडिकेटेड।"

Image credits: Instagram
Hindi

पेशे से एक्ट्रेस हैं प्रकृति मिश्रा

प्रकृति मिश्रा पेशे से एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने खासतौर पर ओडिया सिनेमा, TV के लिए जाना जाता है। उन्होंने हिंदी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम किया है। वे OTT शोज में भी दिख चुकी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

5 साल की उम्र से काम कर रहीं प्रकृति मिश्रा

प्रकृति मिश्रा म्यूजिक कंपोजर मनमथ मिश्रा और न्यूज रीडर कृष्णप्रिया मिश्रा की बेटी हैं। उन्होंने अपना पहला शो ETV ओडिया के लिए 'तुलसी' किया था। तब वे महज 5 साल की थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

2018 में प्रकृति मिश्रा ने जीता नेशनल अवॉर्ड

2018 में प्रकृति मिश्रा ने ओडिया फिल्म 'हैलो अर्सी' में लीड रोल निभाया था, जिसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड (स्पेशल जूरी मेंशन) मिला था।

Image credits: Instagram
Hindi

हिंदी में कई टीवी शोज में नजर आ चुकीं प्रकृति मिश्रा

प्रकृति मिश्रा ने टीवी पर रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार' किया था। बाद में उन्हें 'त्रिदेवियां', 'जय कृष्ण कन्हैया लाल की' और 'बिट्टी बिजनेसवाली' जैसे शोज में देखा गया।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रकृति मिश्रा की वेब सीरीज

प्रकृति मिश्रा ने रियलिटी शो 'Ace Of Space Season 2' में देखा गया। वे वेब सीरीज 'क्लास ऑफ़ 2020' में भी नजर आईं, जो 2020 में वेबकास्ट हुई थी।

Image Credits: Instagram