16 करोड़ में बनी इस फिल्म की थी रिकॉर्डतोड़ कमाई, SRK, आमिर खान, अक्षय कुमार ने ठुकरा दिया ये रोल

Published : Nov 21, 2023, 08:31 AM IST
sanjay leela bhansali

सार

रिपोर्ट्स की मानें तो हम दिल दे चुके सनम में अजय देवगन वाला  रोल शाहरुख, आमिर खान, अक्षय कुमार, संजय दत्त और अनिल कपूर को  ऑफर किया गया था। हालांकि कोई भी ये साइड हीरो वाला किरदार अदा करने को तैयार नहीं हुआ था । इस मूवी ने 4 नेशनल अवार्ड जीते थे। 

एंटरटेनमेंट डेस्क । बॉलीवुड में कौन सी फिल्म या किरदार दर्शकों को पसंद आएगा कुछ कहा नहीं जा सकता है। फिल्स स्टार्स भी कभी- कभी ऐसी फिल्में छोड़ देते हैं, जिसके लिए बाद में उन्हें पछतावा होता है। हम दिल चुके सनम फिल्म ने रिलीज के बाद बॉक्सा ऑफिस पर धूम मचा दी थी । इसने कई रिकॉर्ड बनाए थे, इस मूवी ने राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता था।

लव ट्राएंगल पर बनी थी हम दिल दे चुके सनम

संजय लीला भंसाली को बड़ी स्टारकास्ट, भव्य सेटअप, स्टोरी में ट्विस्ट के लिए जाना जाता है। हम दिल दे चुके सनम में भी ये सभी खूबियां थी । हम दिल दे चुके सनम में सलमान खान, ऐश्वर्या राय और अजय देवगन के बीच लव ट्राएंगल दिखाया गया था । फिल्म में अजय देवगन ने ऐश्वर्या राय के पति की भूमिका निभाई थी । इस इमोशनल किरदार के लिए अजय देवगन पहली च्वाइस नहीं थे। दरअसल अजय की पहचान एक एक्शन हीरो की बन चुकी थी। इतने इमोशनल कैरेक्टर के लिए भंसाली उन्हें कास्ट नहीं करना चाहते थे।

अजय देवगन से पहले इन एक्टर को ऑफर हुआ रोल

हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो यह रोल शाहरुख खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, संजय दत्त और अनिल कपूर को भी ऑफर किया गया था। इन सभी एक्टर्स ने कोई ना कोई वजह बताकर इससे कन्नी काट ली थी । इसके बाद संजय लीला भंसाली ने अजय देवगन को इसकी कहानी सुनाई, जिसे काजोल के पति ने इसे एक्सेप्ट कर लिया था ।

साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई फिल्म

24 साल पहले रिलीज़ हुई हम दिल दे चुके सनम महज 16 करोड़ रुपए में बनाई गई थी । फिल्म के गाने, स्टोरी बेहद पसंद की गई थी। 16 करोड़ के बजट में बनाई गई इस मूवी ने तकरीबन 52 करोड़ रुपए कमाए थे। ये मूवी उस साल की सबसे बड़ी हिट मानी गई थी ।

4 नेशनल अवार्ड किए अपने नाम

हम दिल दे चुके सनम ने बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन, बेस्ट कोरियोग्राफी, बेस्ट सिनेमैटोग्राफी और बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन की कैटेगिरी में 4 राष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे ।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

SRK के रेस्टोरेंट में Alia और Ranbir Kapoor का डांस, वायरल हो रहा ये वीडियो
Yogi Adityanath से मिलने रैपर बादशाह ने उतारे कमरे के बाहर जूते, बताई क्या है CM की ताकत