Animal Trailer: 'एनिमल' का ट्रेलर हुआ रिलीज, पापा के प्यार में जानवर बने नजर आए रणबीर कपूर, देखें VIDEO

फिल्म 'एनिमल' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें रणबीर कपूर दमदार और रोंगटे खड़े कर देने वाले अंदाज में नजर आ रहे हैं। इसे देखने के बाद लोग फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Anshika Shukla | Published : Nov 23, 2023 9:28 AM IST / Updated: Nov 23 2023, 03:10 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. Animal Trailer: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह ट्रेलर एकदम दमदार और रोंगटे खड़े कर देने वाला है। इस ट्रेलर को देखकर फैंस की एक्साइटमेंट चार गुना और बढ़ गई है। वहीं लोगों का कहना है कि रणबीर कपूर इस फिल्म के जरिए अपने करियर की बेस्ट परफॉरमेंस देने के लिए तैयार हैं।

क्या है एनिमल के ट्रेलर की कहानी ?

Latest Videos

'एनिमल' के ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि फिल्म की कहानी बाप बेटे के रिश्ते पर आधारित है। इसमें रणबीर कपूर अमीर घर के सीधे-सादे बच्चे नजर आ रहे हैं, जो आगे चलकर बिगड़ैल बन जाता है। उसका रिश्ता अपने पिता से काफी उलझा हुआ है। वहीं ट्रेलर में रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर की रोमांटिक केमिस्ट्री की भी झलक देखने को मिल रही है। इसके अलावा ट्रेलर में बॉबी देओल की एंट्री भी सबसे ज्यादा दर्शकों का ध्यान खींच रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि फिल्म में बहुत सारे चौंकाने वाले पल भी हैं।

अब इस ट्रेलर को देखने के बाद लोगों का कहना है कि इस फिल्म में रणबीर कपूर ने अपने करियर की सबसे ज्यादा दमदार एक्टिंग की है। उनके लुक से लेकर, उनके बात करने का अंदाज, डायलॉग डिलीवरी और एक्शन सब कुछ काफी दमदार है।

5 भाषाओं में रिलीज होगी 'एनिमल'

संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हो रही है। रश्मिका मंदाना के साथ रणबीर कपूर की ये पहली फिल्म है। खबरों की मानें तो पहले कहा गया था फिल्म में परिणीति चोपड़ा लीड एक्ट्रेस है, लेकिन बाद रश्मिका का नाम सामने आया।

और पढ़ें..

High Drama: आक्रमक हुए अंकिता लोखंडे के पति, चढ़ा भयानक पारा, BB के घर में मचा कोहराम

Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी