फिल्ममेकर राजकुमार कोहली का हार्ट अटैक से निधन, 93 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Published : Nov 24, 2023, 12:32 PM ISTUpdated : Nov 24, 2023, 01:29 PM IST
raj kumar kohli passed away

सार

फिल्ममेकर राजकुमार कोहली का हार्ट अटैक पड़ने की वजह से निधन हो गया। उनके यूं चले जाने से सभी लोग सदमे में हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. Rajkumar Kohli passes away: बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर राजकुमार कोहली का शुक्रवार (24 नंबर) को निधन हो गया है। उन्होंने 93 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। अब इस खबर को सुनने के बाद बी टाउन में शौक की लहर दौड़ उठी है।

बाथरूम में मिली राजकुमार कोहली की लाश

राजकुमार कोहली के परिवार का कहना है, 'सुबह तकरीबन 8 बजे राजकुमार कोहली बाथरूम गए थे, लेकिन बहुत देर तक वो बाहर ही नहीं आए। फिर उनके बेटे अरमान अरमान कोहली ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ा, तो पता चला कि वो बेहोश थे। फिर अरमान पिता को आनन-फानन में हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, तो डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अब राजकुमार कोहली का अंतिम संस्कार 24 नवंबर की शाम को किया जाएगा।

राजकुमार कोहली ने बनाई कई सुपरहिट फिल्में

राजकुमार कोहली का जन्म 1930 में हुआ था। फिर उन्होंने 1960 में बी टाउन में अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया, जैसे 'नागिन', 'जानी दुश्मन', 'बीवी नौकर का', 'बदले की आग', 'राज तिलक', 'जीने नहीं दूंगा', 'इंतकाम', 'बीस साल बाद'। राजकुमार कोहली ने अपने बेटे अरमान कोहली को साल 1992 में 'विरोधी' नाम की फिल्म से बॉलीवुड में लॉन्च किया था। इसके बाद उनकी डायरेक्शन में बनी तीन और फिल्में 'औलाद के दुश्मन', 'कहार' और 'जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी' रिलीज हुई थीं। हालांकि, ये चारों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थीं।

आपको बता दें राजकुमार कोहली को आखिरी बार सलमान खान की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में देखा गया था।

और पढ़ें..

रिलीज से पहले ही दो देशों में बैन हुई साउथ की ये फिल्म, चौंकाने वाली है वजह

PREV

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें