राजकुमार कोहली का निधन 24 नवम्बर को हार्ट अटैक से हुआ। प्लेबैक सिंगर सोनू निगम कोहली के अंतिम संस्कार में नजर आए। वहीं पिता को अंतिम विदाई देते वक्त अरमान कोहली की आंखों में आंसू साफ़ नजर आ रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. Rajkumar Kohli Funeral. दिग्गज फिल्ममेकर राजकुमार कोहली का अंतिम संस्कार शुक्रवार शाम मुंबई में किया गया। राजकुमार कोहली के अंतिम संस्कार के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक वीडियो में अरमान कोहली को पिता को अंतिम विदाई देते वक्त रोते हुए देखा जा सकता है। उनके साथ प्लेबैक सिंगर सोनू निगम नजर आ रहे हैं, जो उन्हें ढांढस बंधा रहे हैं। वीडियो देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स कोहली को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
गलत तरीके से अर्थी उठाने को लेकर ट्रोल हुए सोनू निगम
एक अन्य वीडियो में सोनू निगम व वहां मौजूद अन्य लोग राजकुमार कोहली की अर्थी को उठाकर श्मशान घाट के अंदर ले जा रहे हैं। लेकिन इंटरनेट यूजर्स को उनका अर्थी उठाने का तरीका खटक रहा है। दरअसल, वे लोग अर्थी को कंधे पर उठाने की बजाय हाथों में स्ट्रेचर की तरह लेकर जा रहे हैं। यह देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर्स ने उन पर भड़कते हुए लिखा है, "सा& को अर्थी उठाने की भी तमीज नहीं है और ये भ&# सोनू निगम लोगों को ज्ञान पेलता फिरता है।" एक यूजर ने अर्थी उठाते समय जूते पहने रखने पर आपत्ति जताई है। उसने लिखा है, "थोड़ा तो शर्म कर लो। जूते उतार लेते।" एक यूजर का कमेंट है, "कंधा देने में भी शर्म आ रही है सबको।"
हार्ट अटैक से हुआ राजकुमार कोहली का निधन
राजकुमार कोहली का निधन शुक्रवार को हार्ट अटैक से हुआ। वे 93 साल के थे। कोहली अपने पीछे पत्नी निशि कोहली और बेटे अरमान कोहली को छोड़ गए हैं। राजकुमार कोहली के छोटे बेटे और अरमान कोहली के छोटे भाई रजनीश उर्फ़ गोगी कोहली का 2021 में किडनी फेलियर की वजह से निधन हो गया था। राजकुमार कोहली ने अपने करियर में 'नागिन' (1976), 'जानी दुश्मन' (1979), 'राज तिलक' (1984), 'औलाद के दुश्मन' (1993) और 'जानी दुश्मन : एक अनोखी कहानी' (2002) जैसी फ़िल्में डायरेक्ट की थीं। वे 'गोरा और काला' (1972) और 'मैं जट्टी पंजाब दी' (1964) जैसी फिल्मों के निर्माता भी थे।
और पढ़ें…
23 बड़े स्टार, करोड़ों का बजट, फिर भी महाडिजास्टर रही यह फिल्म