अमिताभ बच्चन ने 80 की उम्र में साइन की सेक्शन 84, कोर्टरूम थ्रिलर में दिखेगा ज़बरदस्त अंदाज़

Published : Mar 01, 2023, 05:34 PM ISTUpdated : Mar 01, 2023, 05:35 PM IST
amitabh bachchan named maa bharati ke sapoot goodwill ambassador website will launch on 14 october KPJ

सार

अमिताभ बच्चन कोर्ट रूम थ्रिलर सेक्शन 84 के जरिए इस साल सिल्वर स्क्रीन पर  वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रिभु दासगुप्ता द्वारा निर्देशित, फिल्म युद्ध और टी3एन (2016) के बाद बिग बी और रिभु की एक साथ तीसरी फिल्म होगी। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Amitabh Bachchan in Section 84 : अमिताभ बच्चन वर्क हॉलिक हैं । 80 साल की उम्र में भी नए प्रोजेक्ट कर रहे हैं। बिगबी इस उम्र में भी हर तरह के रोल करने के लिए एक्साइटेड दिखते हैं। उंचाई के बाद अमिताभ बच्चन जल्द ही सेक्शन 84 में लीड रोल में नज़र आएंगे। इस कोर्टरूम थ्रिलर को रिभु दासगुप्ता ने लिखा और डाययरेक्ट किया है।

सेक्शन 84 में नज़र आएंगे बिगबी

साल 2022 में बिगबी की उंचाई रिलीज़ हुई थी। वहीं इस साल अमिताभ बच्चन कोर्ट रूम थ्रिलर सेक्शन 84 के जरिए इस साल सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रिभु दासगुप्ता द्वारा निर्देशित, फिल्म युद्ध और टी3एन (2016) के बाद बिग बी और रिभु की एक साथ तीसरी फिल्म होगी। इस फिल्म को लेकर अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया है ।

 

 

 

प्रोड्यूसर, डायरेक्टर ने बिगबी के साथ काम करने को बताया ऑनर

अमिताभ बच्चन के साथ सेक्शन 84 के बारे में बात करते हुए, निर्देशक रिभु दासगुप्ता ने कहा, “मैं फिर से सर के साथ काम करने के लिए बेहद खुश हूं, प्राउड फील भी कर रहा हूं। मूवी के प्रोड्यूसर विवेक बी अग्रवाल (रिलायंस एंटरटेनमेंट) ने कहा, "बच्चन को हमारी अगली फिल्म में शामिल करना एक ऑनर की बात है और मैं धारा 84 में उनके और रिभु के साथ इस एडवेंचरस मूवी शुरू करने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं।”

धारा 84 के बारे में

सेक्शन 84 रिलायंस एंटरटेनमेंट और जियो स्टूडियोज के सहयोग से  पेश किया जा रहा  है।  रिलायंस एंटरटेनमेंट, फिल्म हैंगर और सरस्वती एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने इसे फायनेंस किया  है। रिभु दासगुप्ता ने इस मूवी को लिखा और  निर्देशित किया । 

 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar ने भारत में 200 CR का आंकड़ा किया पार, देखें अक्षय खन्ना की मूवी का हर दिन का कलेक्शन
Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार