सलमान खान की 'टाइगर 3' के सेट से लीक हुआ वीडियो, एक्शन सीन देख खड़े हुए लोगों के रोंगटे

Published : Mar 01, 2023, 05:27 PM ISTUpdated : Mar 01, 2023, 05:29 PM IST
Tiger 3 Leaked Clip

सार

सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर 'टाइगर 3' का निर्माण लगभग 225 करोड़ रुपए के बजट में हो रहा है।मनीष शर्मा के निर्देशन वाली इस फिल्म के सेट से इमरान हाशमी की एक वीडियो क्लिप सामने आई है, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस बीच उनकी इस फिल्म की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर लीक हो गई है, जो तेजी से वायरल भी हो रही है। इस वीडियो क्लिप में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) अन्य आर्टिस्ट्स और क्रू मेंबर्स के साथ नजर आ रहे हैं। उन्हें इस क्लिप में डायरेक्टर के निर्देश पर सीन परफॉर्म करते देखा जा सकता है। वीडियो में फिल्म की लीड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी नजर आ रही हैं। हालांकि, उनकी झलक बमुश्किल एक सेकंड के लिए भी दिखाई दी है।

सीन देख लोगों के रोंगटे खड़े हुए

वीडियो क्लिप में इमरान ने पूरी तरह ब्लैक आउटफिट पहने हुए हैं। उनकी बॉडी देखकर हैरान हैं। वीडियो देखने के बाद उनके रोंगटे खड़े हो रहे हैं। एक इंटरनेट यूजर ने वीडियो के कमेंट में लिखा है, "टाइगर 3 के सेट से इमरान हाशमी। सबसे बदमाश और सबसे खतरनाक विलेन आ रहा है।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "क्या लुक है मैन। चौथी पिक में कटरीना कैफ इमरान के साथ बैठी हुई हैं। टाइगर और इमरान का सामना होने की कल्पना कर रोंगटे खड़े हो रहे हैं।" एक यूजर ने लिखा है, "ये मूवी अलग लेवल की होने वाली है स्टोरी से एक्शन से थ्रिल लेके।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "इमरान और कटरीना में कोई कनेक्शन नहीं है। इमरान कटरीना का इस्तेमाल टाइगर को ओवरटेक करने के लिए करेगा और टाइगर प्यार या देश में से किसी एक को चुनेगा।" हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस वीडियो क्लिप को डिलीट कर दिया गया है। हां, सेट से एक अन्य वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सलमान कटरीना कैफ के साथ नजर आ रहे हैं। यह वीडियो आप नीचे देख सकते हैं…

 

 

दिवाली पर रिलीज होगी फिल्म

बात 'टाइगर 3' की करें तो यह 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' का तीसरा पार्ट है। फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा कर रहे हैं। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म में सलमान खान, इमरान हाशमी और कटरीना कैफ की मुख्य भूमिका है। फिल्म में 'पठान' अवतार में शाहरुख़ खान का कैमियो भी होगा। यह फिल्म इसी साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी।

और पढ़ें…

शादी के 11 साल बाद पापा बनने जा रहे 'RRR' स्टार राम चरण, पत्नी ने बताया कहां होगी उनकी डिलीवरी

Holi Ke Gane 2023: 'बलम पिचकारी' से 'रंग बरसे' तक, रंगों की मस्ती में चार चांद लगाते हैं ये 10 गाने

'पठान' के 'बेशरम रंग' विवाद पर पहली बार दीपिका पादुकोण ने तोड़ी चुप्पी, बताया उस वक्त क्यों कुछ नहीं कहा

मां बनने के बाद पिछले 2 साल में अनुष्का शर्मा ने दीं बड़ी कुर्बानियां, पति विराट ने तारीफ़ में पढ़े कसीदे

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

2026 में इन 7 डायरेक्टर्स की फिल्में फोड़ेगी BO, चौथे नंबर वाले की मूवी का सबको इंतजार
Dhurandhar Day 40 Collection: 1300 करोड़ी हुई रणवीर सिंह की फिल्म, 40वें दिन की इतनी कमाई