स्ट्रगल के दिनों में चूहों के साथ सोया, फिर बना 3,190 करोड़ का मालिक, जानिए कौन?

Published : Aug 30, 2024, 03:52 PM IST
Amitabh Bachchan

सार

महानायक अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए कड़ा संघर्ष किया। मुंबई आने के बाद उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा, यहाँ तक कि उन्हें फुटपाथ पर भी सोना पड़ा। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के लोग दीवाने हैं। हालांकि, उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए अपनी लाइफ में खूब स्ट्रगल किया है। उनका जन्म मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन के घर 11 अक्टूबर 1942 को इलाहाबाद में हुआ था। हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद वो दिल्ली में ग्रेजुएशन करने चले गए। इसके बाद वो कोलकाता में नौकरी करने लेग। उन दिनों वो वहां पर थिएटर किया करते थे। इसके बाद उन्होंने कोलकता छोड़कर मुंबई की तरफ रुख किया।

अमिताभ बच्चन ने ऐसे गुजारे स्ट्रगल के दिन

मुंबई पहुंचने के बाद शुरू हुआ अमिताभ बच्चन का असली स्ट्रगल। सबसे पहले मुंबई में उन्होंने एक रेडियो के लिए ऑडिशन दिया, तो उन्हें कहा गया कि तुम्हारी आवाज सुनकर लोग डर जाएंगे। ऐसे में काम न होने की वजह से उन्हें रहने खाने की काफी दिक्कत हुई। उन दिनों वो मरीन ड्राइव की बेंचों पर बड़े-बड़े चूहों के साथ सोया करते थे, लेकिन इतनी परेशानी होने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी। इस दौरान वो सोचते थे कि अगर काम नहीं मिला तो वो टैक्सी चलाकर ही गुजारा कर लेंगे और फिर कड़ी मेहनत करने के बाद उन्हें फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' ऑफर हुई, लेकिन उन्हें असली पहचान 4 साल बाद आई प्रकाश मेहरा की फिल्म 'जंजीर' से मिली।

सुपरस्टार बनने के बाद भी कंगाल हो गए थे अमिताभ बच्चन

इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। हालांकि, एक बार फिर उनकी लाइफ का सबसे बुरा पड़ाव आया। दरअसल उन दिनों अमिताभ ने एक प्रोडक्शन हाउस अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ABCL) शुरू किया। इस दौरान उन्होंने जितनी फिल्में बनाईं सब फ्लॉप हो गईं और ऐसे में वो 90 करोड़ के कर्ज में डूब गए। उस समय बिग बी ने अपना बंगला प्रतीक्षा तक को गिरवीं रख दिया। बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन्हें सख्त आदेश दिए कि वो अपना बंगला और फ्लैट तब तक नहीं बेच सकते, जब तक वो बैंक का लोन न चुका देते। उन दिनों उनकी फिल्में भी बुरी तरह फ्लॉप हो रही थी। हालात यहां तक हो गई कि बिग बी को सुसाइड के ख्याल आने लगे। ऐसे में कौन बनेगा करोड़ पति ने उन्हें इस मुश्किल भरे दौर से निकाला। उन्हें केबीसी के 85 एपिसोड के लिए 15 करोड़ रुपए मिले थे। वहीं उनकी फिल्में भी काफी अच्छी चलने लगीं, जिससे उन्हें कर्ज में निकलने में आसानी हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस समय अमिताभ बच्चन 3,190 करोड़ रुपए के मालिक हैं।

और पढ़ें..

Kalki 2898 AD के सीक्वल पर BIG अपडेट, इस किरदार पर फोकस होगी पूरी फिल्म

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar ने अमेरिका में रच दिया इतिहास, इन फिल्मों का तोड़ डाला रिकॉर्ड
Nupur Sanon-Stebin Ben Reception: सितारों से सजी महफिल, 7 PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा