स्ट्रगल के दिनों में चूहों के साथ सोया, फिर बना 3,190 करोड़ का मालिक, जानिए कौन?

महानायक अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए कड़ा संघर्ष किया। मुंबई आने के बाद उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा, यहाँ तक कि उन्हें फुटपाथ पर भी सोना पड़ा। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के लोग दीवाने हैं। हालांकि, उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए अपनी लाइफ में खूब स्ट्रगल किया है। उनका जन्म मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन के घर 11 अक्टूबर 1942 को इलाहाबाद में हुआ था। हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद वो दिल्ली में ग्रेजुएशन करने चले गए। इसके बाद वो कोलकाता में नौकरी करने लेग। उन दिनों वो वहां पर थिएटर किया करते थे। इसके बाद उन्होंने कोलकता छोड़कर मुंबई की तरफ रुख किया।

अमिताभ बच्चन ने ऐसे गुजारे स्ट्रगल के दिन

Latest Videos

मुंबई पहुंचने के बाद शुरू हुआ अमिताभ बच्चन का असली स्ट्रगल। सबसे पहले मुंबई में उन्होंने एक रेडियो के लिए ऑडिशन दिया, तो उन्हें कहा गया कि तुम्हारी आवाज सुनकर लोग डर जाएंगे। ऐसे में काम न होने की वजह से उन्हें रहने खाने की काफी दिक्कत हुई। उन दिनों वो मरीन ड्राइव की बेंचों पर बड़े-बड़े चूहों के साथ सोया करते थे, लेकिन इतनी परेशानी होने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी। इस दौरान वो सोचते थे कि अगर काम नहीं मिला तो वो टैक्सी चलाकर ही गुजारा कर लेंगे और फिर कड़ी मेहनत करने के बाद उन्हें फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' ऑफर हुई, लेकिन उन्हें असली पहचान 4 साल बाद आई प्रकाश मेहरा की फिल्म 'जंजीर' से मिली।

सुपरस्टार बनने के बाद भी कंगाल हो गए थे अमिताभ बच्चन

इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। हालांकि, एक बार फिर उनकी लाइफ का सबसे बुरा पड़ाव आया। दरअसल उन दिनों अमिताभ ने एक प्रोडक्शन हाउस अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ABCL) शुरू किया। इस दौरान उन्होंने जितनी फिल्में बनाईं सब फ्लॉप हो गईं और ऐसे में वो 90 करोड़ के कर्ज में डूब गए। उस समय बिग बी ने अपना बंगला प्रतीक्षा तक को गिरवीं रख दिया। बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन्हें सख्त आदेश दिए कि वो अपना बंगला और फ्लैट तब तक नहीं बेच सकते, जब तक वो बैंक का लोन न चुका देते। उन दिनों उनकी फिल्में भी बुरी तरह फ्लॉप हो रही थी। हालात यहां तक हो गई कि बिग बी को सुसाइड के ख्याल आने लगे। ऐसे में कौन बनेगा करोड़ पति ने उन्हें इस मुश्किल भरे दौर से निकाला। उन्हें केबीसी के 85 एपिसोड के लिए 15 करोड़ रुपए मिले थे। वहीं उनकी फिल्में भी काफी अच्छी चलने लगीं, जिससे उन्हें कर्ज में निकलने में आसानी हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस समय अमिताभ बच्चन 3,190 करोड़ रुपए के मालिक हैं।

और पढ़ें..

Kalki 2898 AD के सीक्वल पर BIG अपडेट, इस किरदार पर फोकस होगी पूरी फिल्म

Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार