'Kalki 2898 AD' में 81 साल के अमिताभ ने कैसे किया ताबड़तोड़ एक्शन, खुल गया राज

Published : Aug 29, 2024, 03:12 PM IST
Amitabh Bachchan Body Duble In Kalki 2898 AD

सार

'Kalki 2898 AD' में अमिताभ बच्चन के एक्शन दृश्यों को उनके बॉडी डबल द्वारा फिल्माया गया था। सुनील कुमार, जो 'स्त्री 2' में भी नजर आ चुके हैं, ने फिल्म में बिग बी के बॉडी डबल के रूप में काम किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नेट 645.8 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 1041.65 करोड़ रुपए कमाने वाली 'कल्कि 2898 AD' में अमिताभ बच्चन ने अश्वत्थामा का रोल निभाया था। इस भूमिका में 81 साल के अमिताभ ने ताबड़तोड़ एक्शन कर सबको दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर कर दिया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म में उनके बॉडी डबल का इस्तेमाल किया था। जी हां, अमिताभ बच्चन के बॉडी डबल के इस्तेमाल से उनके एक्शन शूट किए गए थे और इसका खुलासा खुद उस शख्स ने किया है, जिसने बिग बी के बॉडी डबल के रोल में काम किया था।

कौन है वो शख्स, जो 'Kalki 2898 AD' में अमिताभ बच्चन का बॉडी डबल बना

'कल्कि 2898 AD' में अमिताभ बच्चन के बॉडी डबल के रूप में जो शख्स दिखाई दिया था, उनका नाम है सुनील कुमार। ये वही सुनील कुमार हैं, जो 15 अगस्त को रिलीज हुई 'स्त्री 2' में सरकटा बन आतंक फैलाते नज़र आ रहे हैं। खुद सुनील कुमार ने एक हालिया बातचीत में यह खुलासा किया है कि 'कल्कि 2898 AD' में उन्होंने अमिताभ के बॉडी डबल के रूप में काम किया है।

सुनील कुमार को कैसे मिला 'कल्कि 2898 AD'

सुनील कुमार ने इंडिया टुडे से बातचीत में बताया कि उनकी हाइट की वजह से उन्हें विज्ञापन और साउथ की फिल्मों में काम मिला शुरू हुआ और इसी कड़ी में उनके खातें में 'Kalki 2898 AD' आई। 

बकौल सुनील, "मेरी फैमिली भी बेहद एक्साइटेड थी, क्योंकि हम सभी अमिताभ बच्चन के फैन हैं और मुझे उनके बॉडी डबल के रूप में काम करने का मौक़ा मिला। शूट भी मजेदार रहा, क्योंकि मुझे कई स्टंट करने को मिले।"

सुनील कुमार ने शेयर किया अमिताभ बच्चन संग काम का अनुभव

सुनील कुमार ने इसी बातचीत में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का अनुभव भी शेयर किया। उनके मुताबिक़, बिग बी से पहली मुलाक़ात उन्हें जिंदगीभर याद रहेगी। बकौल सुनील, "सेट पर मेरा पहला दिन था और जब मैं वहां एंटर हुआ तो अमिताभ सर और प्रभास सर पास ही बैठे हुए थे। मैं हार्नेस पहनकर अपने एक्शन सीन के लिए रेडी हो रहा था, तभी अमित सर ने मेरी ओर देखा। वे मेरे पास आए और कैमरामैन से हमारी तस्वीर लेने को कहा। उन्होंने मुस्कराते हुए कहा- सभी मेरे को लंबू बोलते हैं, आज मुझसे लंबा कोई मिल गया।"

कौन हैं सुनील कुमार और कितनी है उनकी हाइट

सुनील कुमार जम्मू एंड कश्मीर पुलिस में कांस्टेबल हैं। उनकी ऊंचाई 7.7 फुट है। 'कल्कि 2898 AD' के बाद अब वे 'स्त्री 2' में सरकटा के रोल में छाए हुए हैं। हालांकि, इस फिल्म में उनके शरीर के ऊपर चेहरे के लिए ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है। यह फिल्म वर्ल्डवाइड 630 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। वहीं चर्चा यह भी यह कि सुनील कुमार को कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' में कंटेस्टेंट के तौर पर भी अप्रोच किया गया है।

और पढ़ें.

.मन्नत से पहले इस 3BHK फ़्लैट में रहते थे SRK, जानिए इसे कैसे खरीदा था?

2 पलंग और 8 लोग...वह किस्सा याद कर बोले अमिताभ बच्चन- बहुत मजा आता था

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें