विजय वर्मा: 18 रुपयों के संघर्ष से स्टारडम तक का सफर

अभिनेता विजय वर्मा ने खुलासा किया है कि उनके खाते में एक समय सिर्फ 18 रुपए बचे थे। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने इस मुश्किल दौर का सामना किया और अपने दम पर सफलता हासिल की। विजय ने यह भी बताया कि उन्होंने अपने पिता से मदद क्यों नहीं ली।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अभिनेता विजय वर्मा की मानें तो उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा आया था, जब उनके खाते में सिर्फ 18 रुपए बचे थे। उन्होंने इस दौर को अपनी जिंदगी का सबसे बदतर दौर बताया है। उन्होंने यूट्यूबर शुभंकर मिश्रा से बातचीत में कहा, "यह मेरी जिंदगी का सबसे बुरा दौर था। मेरे खाते में सिर्फ 18 रुपए बचे थे और मैं पानीपुरी या इडली ही खरीद सकता था।" इस बातचीत में विजय ने यह भी बताया कि उन्होंने ऐसे हालात में भी अपने पिता से मदद क्यों नहीं मांगी।

विजय वर्मा ने जिंदगी के बदतर दौर में भी क्यों नहीं मांगी पिता से मदद

Latest Videos

बकौल विजय वर्मा, "मैंने घर से पैसा लेना बंद कर दिया था। क्योंकि मेरे पापा मुझसे बात नहीं करते थे। " वे आगे कहते हैं, "मैंने कह दिया था कि अगर मेरा किराया और भत्ता तय कर दिया गया तो मैं कड़ी मेहनत नहीं करूंगा। इसलिए मुझे मजबूत होने के लिए अपने अंदर की आग को जलाना था। 2-3 महीनों तक मेरे पास कुछ नहीं बचा था। उस वक्त मैंने पैसों के लिए छोटे रोल किए और यह बहुत ही बुरा अनुभव रहा था। इसलिए यह मेरा सबसे बुरे से भी बुरा दौर था।"

विजय वर्मा को उनके पिता ने घर से निकाल दिया था

इससे पहले इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में विजय वर्मा ने खुलासा किया था कि उनके पिता ने उन्हें घर से निकाल दिया था। दरअसल, विजय हमेशा से एक्टर बनना चाहते थे। जब उन्होंने अपनी यह इच्छा अपने पिता के साथ शेयर की तो वे गुस्सा हो गए और उन्होंने उन्हें घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

कौन हैं विजय वर्मा?

38 साल के विजय वर्मा हिंदी और साउथ इंडियन फिल्मों और वेब सीरीज के एक्टर हैं। वे 2008 से लगातार एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उन्होंने 'MCA: मिडिल क्लास अभय', 'गली बॉय', 'बागी 3', 'डार्लिंग्स' और 'लस्ट स्टोरीज 2' जैसी फिल्मों में काम किया है। वे 'मिर्जापुर', 'दहाड़' और 'कालकूट' जैसी वेब सीरीज में भी नज़र आए हैं। उनकी अपकमिंग फिल्मों और वेब सीरीज में तमिल की 'सूर्या 83', हिंदी की 'ऊल जलूल इश्क' और IC814: द कंधार हाईजैक' (वेब सीरीज) शामिल हैं।

और पढ़ें…

Anupamaa के फैंस को बड़ा झटका, इस एक्टर ने अचानक छोड़ा शो

बयानबाजी पर BJP ने फटकारा, अब कंगना ने क्यों कहा- मैं मूर्ख नहीं हूं?

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार